हिंदू धर्म में गुग्गल धूप का विशेष महत्व माना जाता है। इसे सकारात्मक ऊर्जा का प्रतीक माना जाता है। गुग्गल धूप के होने भर से ही व्यक्ति के घर में धन का आगमन होने लगता है।
आज हम आपको गुग्गल धूप से जुड़े कुछ ऐसे उपायों के बारे में बताएंगे, जिन्हें आजमाने से आपकी बंद किस्मत का ताला धीरे-धीरे खुल सकता है। आइए इन उपायों के बारे में विस्तार से जानें।
अगर आप घर के वास्तु दोष से निजात पाना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको शाम के समय गुग्गल धूप के साथ लोबान जलाना चाहिए। जल्द आपका काम हो जाएगा।
जो जातक अपने घर में धन का आगमन चाहते हैं, उन जातकों को गुग्गल धूप के साथ गाय का घी जलाना चाहिए। कुछ ही दिनों में आपके घर में नोटों की बरसात होगी।
पति-पत्नी के बीच प्रेम बना रहे, इसके लिए आपको रोजाना गोबर के कंडे में गुग्गल डालकर जलाना चाहिए और पूरे घर में धूनी देना चाहिए। इससे दंपत्ति के बीच प्रेम रहेगा।
गुग्गल धूप की धूनी पूरे घर में करने से परिवार के सदस्यों की सेहत काफी अच्छी बनी रहेगी। इसके अलावा परिवार के सदस्यों की आय भी धीरे-धीरे बढ़ने लगेगी।
गुग्गल धूप में पीली सरसों मिलाकर जलाने से व्यक्ति के बिगड़े काम धीरे-धीरे बनने लगते हैं। इसके चलते व्यक्ति की दिन-रात तरक्की हो सकती है।
इस लेख में निहित किसी भी जानकारी/सामग्री/गणना की सटीकता या विश्वसनीयता की गारंटी नहीं है। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com