ग्रूमिंग के दौरान की जाने वाली गलतियां


By Priyanka Singh18, Mar 2023 11:24 AMjagran.com

कान, नाक और आईब्रो

कान, नाक और आईबो के बालों की समय-समय पर कंटाई-छंटाई जरूरी है। शेविंग के दौरान खुद से काट लें या फिर सलॉन में निकलवा लें।

नाखून पर भी दें ध्यान

नेल कट प्रॉपर तरीके से करें और उसकी क्लीनिंग भी करें। समय-समय पर पैर और हाथ के नेल्स काटते रहें। इसके लिए पैडीक्योर और मैनीक्योर भी करा सकते हैं।

ओरल हाइजीन का ख्याल

ब्रश करने भर से दांत और मुंह की सफाई नहीं हो जाती, बल्कि ब्रश के साथ फ्लॉस भी करें और माउथ फ्रेशनर या कुल्ला भी करें।

बीयर्ड की ट्रिमिंग

बियर्ड लुक पुरुषों को बहुत भाता है। लेकिन अलग-अलग स्टाइल वाली बीयर्ड रख लेना ही काफी नहीं बल्कि समय-समय पर इसकी ट्रिमिंग भी जरूरी है।

रखें बालों का ध्यान

हद से ज्यादा हेयर केयर प्रोडक्ट बालों को हेल्दी और अच्छा बनाने की जगह उसकी क्वॉलिटी बिगाड़ सकते हैं।

परफ्यूम का ज्यादा यूज

बहुत ज्यादा परफ्यूम लगाने की भी गलती न करें। इससे आपको भले ही दिक्कत न हो लेकिन दूसरों को जरूर हो सकती है।

होठों की देखभाल

स्किन के साथ होंठ का भी ध्यान रखें। लिप बाम लगाएं और इन्हें हेल्दी रखें।

स्किन की देखरेख

पुरुषों के लिए भी स्किन मॉयस्चराइजेशन बहुत जरूरी है। वरना स्किन ड्राई और बेजान नजर आती है।

स्क्रबिंग

हफ्ते में दो बार चेहरे और हाथ-पैरों की स्क्रबिंग जरूर करें। महिलाओं के लिए ही नहीं पुरुषों के लिए भी स्क्रबिंग जरूरी है।

सफर के दौरान न खाएं ये फूड्स