अक्सर हम ग्रीन टी का इस्तेमाल पेय पदार्थ के रूप में करते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं, यह स्किन के लिए भी बेहद फायदेमंद मानी जाती है।
ग्रीन टी में पॉलीफेनोल्स नामक एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होता है। यह स्किन पर होने वाली खुजली या जलन और पिंपल से निजात दिलाता है।
चेहरे पर ग्लो लाने के लिए भी ग्रीन टी का इस्तेमाल किया जाता है। अगर आप भी कोरियन लड़कियों जैसी स्किन चाहती हैं, तो इस तरह से चेहरे पर इसे लगा सकती हैं।
एक बाउल में 1 ग्रीन टी बैग, 1 चम्मच दही और 1 चम्मच शहद डालकर इन्हें आपस में मिक्स कर लें। अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद इसका पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15-20 मिनट इंतजार करें और जब यह सूख जाएं, तो इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे आपकी स्किन में निखार आएगा।
इसके साथ अन्य फेस पैक भी आप चेहरे पर लगा सकती हैं, जिसमें कि ग्रीन टी-मुलतानी मिट्टी और ग्रीन टी-हल्दी से बना फेस पैक शामिल है।
आधे से भी कम चम्मच हल्दी लेकर इसमें पकी ग्रीन टी मिक्स करें। अब इस फेस पैक को चेहरे पर लगाएं। जब यह सूख जाएं, तो चेहरा धो लें।
एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 2 से 3 चम्मच ग्रीन टी मिक्स करके इसका पेस्ट बनाए। जब पेस्ट तैयार हो जाएं, तो इसे चेहरे पर लगाएं और थोड़ी देर बाद धो लें।
ग्रीन टी से बने ये फेस पैक चेहरे पर जरूर लगाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com