खूबसूरत और बेदाग त्वचा पाने के लिए तरह-तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना छोड़ें और घर पर ही बेसन और दही के साथ हल्दी मिलाकर एक बेहतरीन फेस पैक तैयार करें। यह आपको चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और रूखी त्वचा से परेशान होने से बचाएगा। आइए जानते हैं फेस पैक बनाने का तरीका।
फेस पैक बनाने के लिए आपको कुछ ही चीजों का इस्तेमाल करना पड़ेगा जैसे 2 चम्मच बेसन, 1 चम्मच दही, 1/2 चम्मच हल्दी, 1 गुलाब जल और 1 चम्मच शहद आदि लीजिए।
फेस पैक बनाने के लिए सबसे पहले एक कटोरी लीजिए। कटोरी में बेसन, दही और हल्दी को अच्छे से मिक्स करें। साथ ही, ऑयली स्किन के लिए आप गुलाब जल और ड्राई स्किन के लिए शहद डालें और पेस्ट को तैयार करें।
फेस पैक लगाने के लिए आप स्मूथ ब्रश का इस्तेमाल कर सकते हैं। पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15-20 मिनट के लिए लगाएं फिर गुनगुने पानी से साफ कर लें। साफ करने के बाद आप चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें।
बेसन, दही और हल्दी के फेस पैक को लगाने से कई तरह के फायदे मिलेंगे। जैसे दाग-धब्बों और पिंपल्स में कमी होगी, स्किन टोन में नेचुरल निखार आएगा। साथ ही, टैनिंग के साथ डेड स्किन की समस्या भी दूर होगी।
आप डल और बेजान त्वचा के लिए बेसन के फेस पैक को हफ्ते में 2-3 बार लगा सकते हैं। साथ ही, आप इसे हर हफ्ते के आखिरी दिन यानी संडे को लगा सकते हैं।
ग्लोइंग और मुलायम त्वचा के लिए आप बेसन के साथ इन 2 चीजों को मिलकर फेस पैक को जरूर अपने चेहरे पर लगाएं। लाइफस्टाइल से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik