स्लिम गर्ल्स पहनें 'गोरी मेम' Saumya Tandon की शानदार साड़ियां


By Shradha Upadhyay17, Jul 2024 09:18 AMjagran.com

टीवी की गोरी मेम सौम्या टंडन

सौम्या टंडन टीवी की फेमस एक्ट्रेस हैं। जो कि भाभीजी घर हैं शो में गोरी मेम के किरदार से काफी पॉपुलर हुई। आज एक्ट्रेस किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

फैशन क्वीन सौम्या टंडन

एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ सौम्या फैशन क्वीन भी हैं। जो कि अपने ड्रेसिंग सेंस से सोशल मीडिया पर बवाल मचाए रहती हैं। डीवा पेशे से फैशन डिजाइनर भी हैं।

सौम्या टंडन साड़ियां

आज हम आपको अभिनेत्री की शानदार साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें स्लिम गर्ल्स कैरी करके खुद को स्मार्ट लुक दे सकती हैं।

व्हाइट नेटिड साड़ी

हाल में एक्ट्रेस ने व्हाइट कलर की नेटिड सेक्विन वर्क वाली साड़ी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है।

रेड एम्ब्रॉयडरी साड़ी

स्लिम गर्ल्स पर ऐसी एम्ब्रॉयडरी वाली साड़ियां काफी गॉर्जियस लुक देती हैं। ऐसी प्लेन साड़ी के साथ हैवी वर्क ब्लाउज काफी जचता है।

टिशू साड़ी

आप सौम्या टंडन के जैसी पर्पल गोटा लेस टिशू साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। ये काफी खूबसूरत लगती हैं।

बनारसी साड़ी

यदि आप वेडिंग में खुद को यूनिक लुक देना चाहती हैं तो आप डीवा की लाइट कलर जरी बॉर्डर बनारसी साड़ी वेलवेट ब्लाउज को ट्राई कर सकती हैं।

गोल्डन शाइनी साड़ी

स्लिम गर्ल्स सौम्या की जैसी गोल्डन शाइनी साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। ये आपको एकदम ब्यूटीफुल लुक देती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ