Diana Penty के अट्रैक्टिव इंडियन लुक्स, लंबी लड़कियां करें ट्राई


By Akanksha Jain17, Jul 2024 09:00 AMjagran.com

शानदार हसीना डायना पेंटी

डायना पेंटी ने फिल्म कॉकटेल से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस फिल्म के बाद डायना पेंटी ने कई शानदार फिल्मों में काम किया है और पॉपुलैरिटी हासिल की है।

डायना पेंटी के इंडियन लुक्स

वेस्टर्न से लेकर इंडियन तक डायना पेंटी का हर लुक काफी ज्यादा अट्रैक्टिव और हॉट होता है। आज हम आपको उनके इंडियन लुक्स दिखाने जा रहे हैं।

लंबी लड़कियां करें ट्राई

अगर आपकी हाइट ज्यादा और आप अपने लिए इंडियन लुक्स सर्च कर रही हैं तो आप डायना पेंटी के इन लुक्स को कॉपी कर सकती हैं।

मिरर वर्क लहंगा लुक

फिलहाल मिरर वर्क आउटफिट्स काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रहे हैं। आप किसी खास मौके पर डायना पेंटी के इस मिरर वर्क लहंगे को पहन सकती हैं।

ग्रीन शिमरी साड़ी लुक

अगर आप कॉकटेल पार्टी में जाने का प्लान कर रही हैं तो आप डायना पेंटी की तरह ही ग्रीन शिमरी साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

पिंक सूट लुक

अगर आप खुद के लिए शानदार सूट लुक सर्च कर रही हैं तो आप डायना पेंटी की तरह ही पिंक सूट को स्टाइल कर सकती हैं।

रफल साड़ी लुक

रफल साड़ी फिलहाल काफी ज्यादा ट्रेंड में चल रही हैं। आप भी डायना पेंटी की इस व्हाइट रफल साड़ी को कैरी कर सकती हैं।

शानदार ब्लैक साड़ी लुक

ब्लैक साड़ी के साथ डायना पेंटी ने फुल स्लीव्स शर्ट पैटर्न ब्लाउज पेयर किया है। इस तरह का ब्लाउज आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ