हैवी बाजू को स्लिम लुक देंगे 'गोरी मेम' के ब्लाउज डिजाइन


By Shradha Upadhyay15, Jun 2024 05:17 PMjagran.com

गोरी मेम सौम्या टंडन

सौम्या टंडन टीवी की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने भाभीजी घर हैं शो में 'गोरी मेम' के किरदार से घर-घर में अपनी अलग पहचान बनाई। आज डीवा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

फैशन क्वीन सौम्या टंडन

एक बेहतरीन अदाकारा होने के साथ डीवा फैशन क्वीन भी हैं। पेशे से सौम्या टंडन एक फैशन डिजाइनर भी हैं। ऐसे में उनका हर ऑउटफिट यूनिक होता है।

सौम्या ब्लाउज डिजाइन फॉर हैवी बाजू

तो आज हम आपको सौम्या टंडन के ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं। जो कि हैवी बाजू को स्लिम लुक के साथ अट्रैक्टिव बना देंगे।

वन फोर्थ स्लीव्स

यदि आपकी बाजू हैवी हैं और आपको कोई ब्लाउज डिजाइन समझ नहीं आ रहा हो तो आप इस तरह का वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज बनवा सकती हैं।

शार्ट स्लीव्स

हैवी बाजू के लिए ऐसी शार्ट स्लीव्स भी बेस्ट ऑप्शन है। ये आपके लुक को मॉडर्न लुक भी देती हैं।

फुल स्लीव्स डिजाइन

फुल स्लीव्स भारी बाजू के लिए सबसे बेस्ट होती हैं। इन्हें आप साड़ी और लहंगे किसी के भी साथ पहन सकती हैं।

वन फोर्थ विद पफ स्लीव्स

आप भी अपनी किसी साड़ी के साथ हैवी बाजू पर ऐसा वन फोर्थ विद पफ स्लीव्स लुक ब्लाउज स्टिच करा सकती हैं। ये आपको एकदम स्टाइलिश लुक देगा।

एल्बो लेंथ ब्लाउज

हैवी बाजू के लिए एल्बो लेंथ स्लीव्स भी बेस्ट रहती हैं। ये आपकी बाजू को स्लिम और रॉयल लुक देती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ