टीवी की गोपी बहू बनकर दर्शकों के दिलों और राज करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं।
इन दिनों एक्ट्रेस पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।
यदि आप भी इस समर सीजन ऑफिस जाते वक्त अपने सूट को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं, तो देवोलीना के ट्रेंडी सलवार-सूट से आइडिया ले सकती हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर के ग्रीन एम्ब्रॉयडरी सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो काफी प्रिटी नजर आ रही हैं।
गर्मियों में ऑफिस के लिए देवोलीना का पर्पल मिरर वर्क चिकनकारी सूट भी बेस्ट रहेगा। इस तरह के सूट काफी ट्रेंड में भी हैं।
आप चाहे तो समर में गोपी बहू के प्लेन साटन पटियाला सूट से भी आइडिया ले सकती हैं। ये आपको एकदम पंजाबी कुड़ी बना देंगे।
आजकल नायरा कट सूट काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप देवोलीना का ग्रीन जरी वर्क नायरा कट सूट ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं।
गर्मियों में ऑफिस में इस तरह के कॉटन पेंट सूट काफी खूबसूरत लगते हैं। ये सूट आपको ब्यूटीफुल बना देंगे।