ऑफिस में छा जाएंगे गोपी बहू Devoleena के ट्रेंडी सलवार-सूट


By Shradha Upadhyay15, Jun 2024 04:11 PMjagran.com

गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी

टीवी की गोपी बहू बनकर दर्शकों के दिलों और राज करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी टीवी जगत की फेमस अभिनेत्री हैं। जो कि कई रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं।

सोशल मीडिया सेंसेशन

इन दिनों एक्ट्रेस पर्दे से दूर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, और अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।

देवोलीना ट्रेंडी सलवार-सूट

यदि आप भी इस समर सीजन ऑफिस जाते वक्त अपने सूट को लेकर कन्फ्यूज रहती हैं, तो देवोलीना के ट्रेंडी सलवार-सूट से आइडिया ले सकती हैं।

अनारकली सूट

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पिंक कलर के ग्रीन एम्ब्रॉयडरी सूट में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें वो काफी प्रिटी नजर आ रही हैं।

चिकनकारी प्लाजो सूट

गर्मियों में ऑफिस के लिए देवोलीना का पर्पल मिरर वर्क चिकनकारी सूट भी बेस्ट रहेगा। इस तरह के सूट काफी ट्रेंड में भी हैं।

प्लेन पटियाला सूट

आप चाहे तो समर में गोपी बहू के प्लेन साटन पटियाला सूट से भी आइडिया ले सकती हैं। ये आपको एकदम पंजाबी कुड़ी बना देंगे।

नायरा कट सूट

आजकल नायरा कट सूट काफी फैशन में हैं। ऐसे में आप देवोलीना का ग्रीन जरी वर्क नायरा कट सूट ऑफिस में स्टाइल कर सकती हैं।

कॉटन पेंट सूट

गर्मियों में ऑफिस में इस तरह के कॉटन पेंट सूट काफी खूबसूरत लगते हैं। ये सूट आपको ब्यूटीफुल बना देंगे।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ