डिज्नी प्लस हॉटस्टार ओटीटी के सबसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स में से एक है। इस प्लेटफॉर्म पर समय-समय पर फिल्में और सीरीज रिलीज होती रहती हैं।
ऐसे में हॉटस्टार पर मौजूद कुछ बेहद शानदार फिल्मों की बात करेंगे। इन फिल्मों में क्राइम, थ्रिलर और जबरदस्त कंटेट देखने को मिलेगा।
विक्रांत मेसी और मेधा शंकर स्टारर फिल्म ‘ट्वेल्थ फेल’ डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं। यह फिल्म आईपीएस मनोज शर्मा के जीवन पर आधारित है।
वहीं, साउथ सुपरस्टार प्रभास की फिल्म ‘सालारः पार्ट 1 सीजफायर’ भी देख सकते हैं। फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है। ऐसे में अगर एक्शन फिल्मों के शौकीन हैं तो इसे बिल्कुल भी मिस न करें।
यह एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। इसमें एक ऐसे लड़के की कहानी दिखाई गई है जो करियर पर फोकस कर रहा है, तभी उसकी लाइफ में प्यार की एंट्री होती है।
वहीं, विद्युत जामवाल और नोरा फतेही स्टारर फिल्म ‘क्रैक’ देख सकते हैं। इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन दिखाया गया है।
इस फिल्म में भी विद्युत जामवाल लीड रोल में हैं, जिसमें वह एक ऑफिसर का रोल निभा रहे हैं। ऐसे में यह फिल्म भी देख सकते हैं।
‘सायरन’ एक तमिल फिल्म है, जो एक्शन से भरपूर है। एक्शन के साथ-साथ इसमें कॉमेडी का भी तड़का देखने को मिलेगा। इस फिल्म में कीर्ति सुरेश, अनुपमा परमेश्वरन ने रोल किया है।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर ये फिल्में देख सकते हैं। एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए बने रहें हमारे साथ Jagran.Com पर