साड़ियां हमेशा से ही फैशन में रहती हैं। साड़ियों के अलग अलग कलर न केवल आपको एक स्लिम और अट्रेक्टिव लुक देता है, बल्कि यह आपको एक ग्लैमरस और स्टाइलिश लुक भी देता है। Keerthy Suresh एक पॉपुलर एक्ट्रेस जिन्होंने लाखों दिलों पर कब्जा कर रखा है। उनके साड़ी के स्टाइल महिलाओं और लड़कियों को काफी खूबसूरत और अट्रैक्ट करते हैं। अगर आप साड़ी पहनकर अपनी देवरानी के होश उड़ाना चाहती हैं, तो ट्राई करें Keerthy Suresh की एलिगेंट साड़ी।
एक्ट्रेस के इयररिंग इस साड़ी पर काफी सुंदर लग रहे हैं। गोल्डन कलर का बॉर्डर एक्ट्रेस की पर्सनैलिटी में रॉयल लुक दे रहा है। यह साड़ी देखने में ही काफी खूबसूरत लग रही हैं।
Keerthy Suresh का स्टाइल हमेशा से काफी एलिगेंट रहा है। इस साड़ी का प्रिंट काफी खूबसूरत हैं। आप इस साड़ी के साथ डायमंड या पर्ल ज्वेलरी पहनकर खुद को क्लासी लुक दे सकती हैं।
यह ब्लाउज और गोल्डन कलर साड़ी को काफी क्लासिक और रॉयल लुक दे रहा है। इस डिजाइन के ब्लाउज को आप आराम से शादी में भी पहन सकती हैं। इस स्वीटहार्ट वाले ब्लाउज को हैवी सिल्वर इयररिंग्स पहनकर और रॉयल लुक में बदल सकती हैं।
तमिल की एक्ट्रेस इस ब्लू कलर के कोट स्टाइल वाले ब्लाउज में काफी सुंदर लग रही है। इस सिंपल डिजाइन वाली साड़ी को अगर आप अपने घर के किसी फंक्शन में पहनेंगी, तो आपकी देवरानी संग बाकी घर वालों के होश उड़ जाएगें।
एक्ट्रेस की यह लाईट वेटिड साड़ी आपको काफी क्लासिक और एलिगेंट लुक दे सकती है। आप इस साड़ी के साथ डिजाइनर ब्लाउज पहनकर शादी में भी जा सकते हैं।
एक्ट्रेस की साड़ी स्टाइल काफी यूनिक और अट्रैक्टिव है। इनकी यह ब्लैक साड़ी पहनकर आपको शादियों में एक एलिगेंट के साथ काफी पॉपुलैरिटी जैसा फील होगा। आप इस साड़ी को अगर हैवी स्टाइलिश ज्वेलरी के साथ कैरी करेंगी, तो आपकी देवरानी आपको घुरती रह जाएगी।
अगर आप अट्रैक्टिव, स्टाइलिश और मॉडल जैसा लुक पा अपनी देवरानी को जलाना चाहती हैं, तो Keerthy Suresh की साड़ी आपको लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@keerthysureshofficial)