दिविता राय ने मिस दीवा यूनिवर्स 2022 का खिताब अपने नाम कर लिया हैं।
दिविता राय को मिस दीवा यूनिवर्स का ताज मिस यूनिवर्स हरनाज संधु ने पहनाया। जिसकी तस्वीरें वायरल हो रही है।
दिविता 71वें मिस यूनिवर्स 2022 ब्यूटी पेजेंट में भारत का प्रतिनिधत्व करेंगी।
दिविता राय ने अपनी पढ़ाई मुंबई के सर जेजे कॉलेज ऑफ आर्किटेक्चर से की हैं।
मिस दीवा यूनिवर्स दिविता राय पेशे से आर्किटेक्ट और मॉडल हैं।
दिविता राय बेहद स्टाइलिश हैं। इसका अंदाजा उनकी तस्वीरों से लगया जा सकता हैं।
दिविता राय कर्नाटक के मंगलुरु शहर की रहने वाली हैं।
दिविता राय सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। दिविता के इंस्टाग्राम पर लाखों में फॉलोवर्अ हैं।