Women's Day 2024: अपनी लाइफ पार्टनर को ये खास गिफ्ट्स देकर करें खुश


By Farhan Khan07, Mar 2024 05:49 PMjagran.com

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस

हर साल 8 मार्च के दिन अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है। यह दिन महिला सशक्तिकरण की तरफ एक कदम है।

महिलाओं को प्रोत्साहन देना

यह दिन महिलाओं के हर क्षेत्र में योगदान की सराहना करता है तो उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहन देना भी इस दिन का मकसद है।

ये खास गिफ्ट दें

महिला दिवस के इस खास मौके पर आप भी अपने जीवन की खास महिलाओं को कुछ खास उपहार दे सकते हैं। आइए इसके बारे में जानें।  

यूनिक गिफ्ट

बहुत सी महिलाओं को पेंडेंट पहनने का बेहद अच्छा लगता है. लेकिन, आम पेंडेट देने में वो मजा नहीं है जो कुछ यूनिक गिफ्ट करने में है।

राशि वाला पेंडेंट

आजकल कई अलग-अलग तरह के पेंडेंट्स मिल जाते हैं जिनमें राशि वाले पेंडेंट भी शामिल हैं। जिस महिला को पेंडेंट दिया जाना है उसकी राशि के हिसाब से उसे पेंडेंट दिया जा सकता है।

रेजिन वाले गिफ्ट्स

आजकल बाजार में अलग-अलग तरह के रेजिन वाले गिफ्ट्स बनवाए जा सकते हैं। रेजिन के ब्रेसलेट, फोटो फ्रेम, नेकलेस, पेपरवेट या फिर की-चेन वगैरह बनवाए जा सकते हैं।

गिफ्ट कार्ड

गिफ्ट में पैसे देना आजकल किसी को अच्छा नहीं लगता है लेकिन गिफ्ट कार्ड की बात ही कुछ और होती है. आप मेकअप, कपड़ों या फिर एक्सेसरीज की किसी वेबसाइट के गिफ्ट कार्ड्स उपहार में दे सकते हैं।

वर्कशॉप की टिकट

मिट्टी के बर्तन बनाने की वर्कशॉप, कपड़ों पर प्रिंट करने की वर्कशॉप, जूलरी बनाने की वर्कशॉप या फिर कोई और क्रिएटिव वर्कशॉप का सेशन बुक करके उपहार में दें।

अगर आपकी भी लाइफ में कोई स्पेशल पर्सन हैं तो आप ये उपहार दे सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com