जेनेलिया डिसूजा बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार हैं। जिन्होंने जाने तू या जाने न, तेरे नाल लव हो गया जैसी कई फिल्मों में काम किया है।
अभिनेत्री एथनिक ऑउटफिट की दीवानी हैं। ऐसे में वो ज्यादातर अपने इंडियन लुक में ही सोशल मीडिया पर नजर आती हैं।
आज हम आपको फैशन आइकन जेनेलिया के ट्रेडिशनल साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप इस साल गणेश विसर्जन पूजा में पहन सकती हैं।
अभिनेत्री क्रीम कलर की सिंपल सोबर बॉर्डर वाली साड़ी में ब्यूटीफुल लग रही हैं। इसके साथ लांग इयररिंग मेटल चूड़ियां शानदार लग रही हैं।
आप गणेश विसर्जन के दौरान जेनेलिया के जैसी गोल्डन कांजीवरम साड़ी हैवी पर्ल ज्वैलरी से खुद को गॉर्जियस बना सकती हैं।
इस तरह की टिशू वाली हैंड बॉर्डर साड़ियां कंट्रास्ट एल्बो लेंथ ब्लाउज के साथ अलग ही लुक देती हैं। पूजा के लिए ये साड़ियां अच्छी रहती हैं।
गणेश विसर्जन के लिए डीवा की क्रैप साड़ी हाई नेक ब्लाउज भी अच्छ ऑप्शन है। इसके साथ आप भी चांद बाली झुमके पहनें।
आप कुछ डिफरेंट और सिंपल पहनना चाह रही हैं, तो ऐसी प्लेन साड़ी कट स्लीव्स डिफरेंट कलर का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं।