यंग गर्ल्स Gen Z एक्ट्रेसेज से लें स्टाइलिंग टिप्स


By Priyam Kumari07, Jul 2025 07:00 PMjagran.com

यंग गर्ल्स के लिए टिप्स

आजकल के फैशन के दौर में यंग गर्ल्स स्टाइलिश और हॉट दिखने की हर मुमकिन कोशिश करती हैं। हालांकि, किसी खास मौके के लिए पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देती हैं।

Gen Z एक्ट्रेसेज का फैशन

बॉलीवुड इंडस्ट्री में जेन जी एक्ट्रेसेज छाई हुई हैं, जिनके फैशन लुक्स काफी वायरल हैं। अगर आप एक्ट्रेसेज जैसी हसीन दिखना चाहती हैं, तो इन हसीनाओं का स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो करें।

Rasha Thadani

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का हर लुक काफी ग्लैमरस होता है। यंग गर्ल्स उनकी इस ब्लैक ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं।

Ananya Panday

अनन्या पांडे के पास साड़ी का शानदार कलेक्शन है। अगर आप किसी मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो ऐसी गोल्डन बॉर्डर साड़ी स्टाइल करें।

Jannat Zubair

अगर आप नाइट पार्टी या डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं, तो जन्नत जुबैर के जैसी वन शोल्डर साटन ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

Khushi Kapoor

खुशी कपूर ने को-ऑर्ड सेट पहना है। इस तरह के सेट ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है।

Avika Gor

अविका गौर का हर लुक ग्लैमरस और सेसी होता है। एक्ट्रेस का बॉडीकॉन लुक से यंग गर्ल्स आइडिया ले सकती हैं।

Nitanshi Goel

यंग गर्ल्स पार्टी में बार्बी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो नितांशी गोयल के इस बार्बी ड्रेस से स्टाइल करना न भूलें।

Gen Z एक्ट्रेसेज से यंग गर्ल्स आइडिया लें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram