आजकल के फैशन के दौर में यंग गर्ल्स स्टाइलिश और हॉट दिखने की हर मुमकिन कोशिश करती हैं। हालांकि, किसी खास मौके के लिए पहले से ही तैयारियां करना शुरू कर देती हैं।
बॉलीवुड इंडस्ट्री में जेन जी एक्ट्रेसेज छाई हुई हैं, जिनके फैशन लुक्स काफी वायरल हैं। अगर आप एक्ट्रेसेज जैसी हसीन दिखना चाहती हैं, तो इन हसीनाओं का स्टाइलिंग टिप्स को फॉलो करें।
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी का हर लुक काफी ग्लैमरस होता है। यंग गर्ल्स उनकी इस ब्लैक ड्रेस से आइडिया ले सकती हैं।
अनन्या पांडे के पास साड़ी का शानदार कलेक्शन है। अगर आप किसी मौके पर खास दिखना चाहती हैं, तो ऐसी गोल्डन बॉर्डर साड़ी स्टाइल करें।
अगर आप नाइट पार्टी या डेट पर जाने का प्लान बना रही हैं, तो जन्नत जुबैर के जैसी वन शोल्डर साटन ड्रेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
खुशी कपूर ने को-ऑर्ड सेट पहना है। इस तरह के सेट ऑफिस गोइंग गर्ल्स के लिए एकदम परफेक्ट है।
अविका गौर का हर लुक ग्लैमरस और सेसी होता है। एक्ट्रेस का बॉडीकॉन लुक से यंग गर्ल्स आइडिया ले सकती हैं।
यंग गर्ल्स पार्टी में बार्बी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो नितांशी गोयल के इस बार्बी ड्रेस से स्टाइल करना न भूलें।
Gen Z एक्ट्रेसेज से यंग गर्ल्स आइडिया लें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram