40 प्लस मॉम्स को मॉडर्न लुक देंगी Gauahar जैसी Hot ड्रेसेस


By Shradha Upadhyay02, Sep 2024 12:30 PMjagran.com

फेमस टीवी और फिल्मी अभिनेत्री गौहर खान

गौहर खान टीवी और फिल्मों की फेमस अभिनेत्री हैं। जिन्होंने दोनों ही इंडस्ट्री में बेहद कम समय में अपना अच्छा सिक्का जमा लिया।

बेटे की मां गौहर खान

41 साल की हो चुकी गौहर शादी के बाद एक बेटे की मां बन चुकी हैं। इसके बावजूद भी डीवा आज भी काफी स्टाइलिश नजर आती हैं। उनकी फिटनेस और ड्रेसिंग सेंस दोनों कमाल के हैं।

गौहर खान हॉट ड्रेसेस

आज हम आपको एक्ट्रेस की हॉट ड्रेसेस दिखाएंगे। जिनसे 40 प्लस मॉम्स आइडिया लेकर खुद को मॉडर्न लुक दे सकती हैं।

स्टाइलिश स्कर्ट-टॉप लुक

अभिनेत्री सिल्वर कलर की बॉडीकॉन स्कर्ट के साथ व्हाइट कलर के टॉप में काफी स्टाइलिश नजर आ रही हैं। मम्मियां इसे किसी भी मौके पर पहन सकती हैं।

बोल्ड सिल्वर शार्ट ड्रेस

गौहर खान सिल्वर वर्क वाली शाइनी शार्ट ड्रेस में अपने बोल्ड लुक से हर किसी को दीवाना बना रही हैं। पार्टीज में मम्मियां इसे पहन सकती हैं।

हॉट ब्रॉड नेक गाउन

मॉम्स के लिए एक्ट्रेस का रेड ब्रॉड नेक गाउन भी बेस्ट चॉइस है। ये आपके लुक को कॉकटेल पार्टी में एकदम हॉट बना देगा।

स्मार्ट डेनिम ड्रेस

आप किटी पार्टी में डीवा के जैसी लांग डेनिम ड्रेस को भी कैरी कर सकती हैं। ये मम्मियों को स्मार्ट लुक देगी।

किलर पेंट विद ब्लेजर

ब्लू कलर के शाइनी पेंट ब्लेजर और जालीदार टॉप में गौहर बेहद किलर लग रही हैं। नाइट पार्टीज में ये ड्रेस आपको अट्रैक्टिव लुक देगी।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ