पंजाबी वेडिंग में Jasmin Bhasin के ट्रेंडी सूट में दिखेंगी पटोला


By Shradha Upadhyay26, Aug 2024 06:30 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन

जैस्मिन भसीन टीवी जगत की फेमस एक्ट्रेस हैं। जो अबतक कई हिट टीवी और रियलिटी शोज में नजर आए चुकी हैं। आज डीवा किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

जैस्मिन भसीन शानदार ड्रेसिंग सेंस

अभिनेत्री वैसे तो हर तरह के ऑउटफिट में जलवा बिखेरती हैं, लेकिन इंडियन लुक में डीवा का अलग ही अंदाज देखने को मिलता है।

जैस्मिन भसीन ट्रेंडी सलवार-सूट

आज हम आपको जैस्मिन के ट्रेंडी सलवार-सूट का कलेक्शन दिखाएंगे। जिन्हें आप पंजाबी वेडिंग में पहनकर एकदम पटोला नजर आएंगी।

पिंक साटन सलवार सूट

आप पंजाबी वेडिंग में अभिनेत्री के जैसा पिंक एम्ब्रॉडयरी वाला सलवार सूट पहनकर एकदम पटोला नजर दिखेंगी।

पेप्लम स्टाइल सूट

डीवा का पिंक पेप्लम सूट आपके लुक में चार चांद लगा देगा। ऐसे सूट आजकल काफी फैशन में भी चल रहे हैं।

अनारकली सूट लुक

यदि आप अपने वेडिंग लुक लेकर कंफ्यूज हैं तो आप इस तरह का मिरर वर्क अनारकली सूट खरीद सकती हैं। ये आपको गॉर्जियस लुक देगा।

शरारा कॉटन सूट

सिंपल सोबर और अट्रैक्टिव लुक के लिए आप इस तरह का कॉटन शरारा सूट भी ट्राई कर सकती हैं। ये काफी स्मार्ट लुक देते हैं।

शार्ट अनारकली सूट

पंजाबी वेडिंग के लिए ऐसे शार्ट अनारकली सूट भी बेस्ट ऑप्शन है। ये काफी ग्लैमरस और खूबसूरत लुक देते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ