गौहर खान टीवी और फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। अपनी एक्टिंग के साथ डीवा अपने फैशन सेंस से भी फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। उनका हर लुक यूनिक और स्टाइलिश होता है।
आज हम आपको फैशन आइकन गौहर के हैवी वर्क ब्लाउज दिखाने जा रहे हैं। जिनको आप सिंपल साड़ी के संग पहनकर अपनी खूबसूरती दोगुना बढ़ा सकती हैं।
आजकल पर्ल वर्क ब्लाउज खूब फैशन में हैं। ऐसे में आप भी ऐसा रेडीमेड ब्लाउज लेकर उसे अपनी साड़ी या लहंगे के संग पहन सकती हैं।
गौहर खान ने सिंपल नेटिड साड़ी के साथ स्लीवलेस हैवी वर्क डिजाइनर ब्लाउज पेयर किया है। जो उनको और भी ज्यादा गॉर्जियस लुक दे रहा है।
आपको आजकल मार्केट में ऐसे सिल्क थ्रेड वर्क ब्लाउज भी खूब मिल जाएंगे। ब्लाउज के साथ फ्रिल स्लीव्स काफी ब्यूटीफुल लग रही है।
डीवा का जीरो नेक कट दाना हैंड वर्क ब्लाउज काफी अट्रैक्टिव लुक दे रहा है। ऐसे में आप इस करवाचौथ ऐसा ब्लाउज खरीद कर ला सकती हैं।
इन दिनों सिक्विन वर्क काफी ट्रेंड में चल रहा है। ऐसे में आप भी त्योहारों के सीजन में गौहर के जैसा सिक्विन वर्क क्रिष क्रॉस बोल्ड ब्लाउज बनवा या खरीद सकती हैं।
गौहर खान का पिंक लहंगे के साथ स्क्वेयर नेक सीप वर्क ब्लाउज ग्लैमरस लुक दे रहा है। आप भी उनके जैसे हैवी ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं।