कॉलेज पार्टी में सब हो जाएंगे आपके दीवाने, स्टाइल करें Kriti के एलिगेंट लुक्स


By Akshara Verma31, Dec 2024 11:00 PMjagran.com

मशहूर एक्ट्रेस Kriti Sanon

बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस अपने आउटफिट को लेकर हमेशा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। उनके एथनिक वियर हमेशा लड़कियों का दिल जीत लेते है।

एक्ट्रेस के क्लासी आउटफिट्स

अब चाहे कॉलेज की पार्टी हो या कॉलेज का ईवेंट सभी लड़कियों को अपने एलिगेंट आउटफिट से महफिल की सुर्खियों में बने रहना पसंद होता हैं। अगर आप भी ऐसा ही कुछ चाहती हैं, तो आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के कुछ रॉयल और अट्रैक्टिव आउटफिट लेकर आए हैं, जिनसे इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

ऑफ शोल्डर क्लासी बॉडीकॉन ड्रेस

इस ब्लैक और व्हाइट कलर की ड्रेस में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इसके साथ कर्ली हेयर स्टाइल कैरी करके आप कॉलेज में अट्रैक्टिव लुक ले सकती हैं।

फ्लोरल डिजाइनर टॉप

स्टाइलिश बैगी पैंट्स के साथ Kriti ने व्हाइट कलर का डिजाइनर फ्लोरल टॉप कैरी किया हुआ हैं। उनका हेयर स्टाइल आउटफिट में चार चांद लगा रहा है। कॉलेज के इवेंट के लिए यह स्टाइलिश आउटफिट एकदम बेस्ट ऑप्शन है।

एलिगेंट लॉन्ग कोट ड्रेस

स्लिट स्कर्ट के साथ ये डार्क ब्लू कलर का लॉन्ग कोट काफी रॉयल लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस आउटफिट को स्टाइल करके लोगों को अपना दीवाना बना सकती हैं।

हाफ ऑफ शोल्डर ड्रेस

इस डबल शेड गर्म ड्रेस को आप सर्दियों में कॉलेज की पार्टी में पहन सकती हैं। इसके साथ स्टाइलिश इयररिंग्स बेहद खूबसूरत लगेंगे।

कोर्सेट फॉर्मल लुक

कॉलेज पार्टी में स्टाइलिश दिखने के लिए एक्ट्रेस के इस लुक को मिनिमम ज्वेलरी के साथ न्यूड मेकअप करके ट्राई कर सकती हैं।

कलरफुल टॉप

एक्ट्रेस ने high नेक कलरफुल टॉप के साथ बन हेयर स्टाइल कैरी किया हुआ हैं। Kriti का यह लुक देखने में एकदम डिसेंट और क्लासी वाइब दे रहा हैं।

कॉलेज की पार्टी में एक्ट्रेस के इन क्लासी और अट्रैक्टिव ड्रेस को पहन सकती हैं। फैशन फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बने रहें JAGRAN.COM के साथ Image Credit: Instagram (@kritisanon)