हड्डियों से कैल्शियम चूस लेती हैं ये चीजें


By Farhan Khan01, Dec 2023 12:01 PMjagran.com

सेहतमंद

सेहतमंद रहने के लिए शरीर में सभी जरूरी पोषक तत्वों का होना बेहद आवश्यक है। हमारे खानपान का असर सीधा हमारी सेहत पर पड़ता है।

हड्डियां मजबूत

हमारी हड्डियों और पूरे शरीर को मजबूत बनाने के लिए कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटेशियम, विटामिन की जरूरत होती है।

हड्डियों को कमजोर करने वाली चीजें

वहीं इसी के साथ हम कुछ ऐसी चीजें भी खा लेते हैं, जो हमारी हड्डियों को कमजोर करती हैं। आइए इनके बारे में विस्तार से जानते हैं।

नमक

ब्रेड, चीज, चिप्स, समोसा, पिज्जा, बर्गर जैसे खाने में बहुत अधिक मात्रा में नमक पाया जाता है, जो हड्डियों से कैल्शियम खत्म कर के इन्हें खोखला करता है।

कैफीन

चाय, कॉफी आदि में पाए जाने वाले कैफीन हमारे हड्डियों पर बुरा असर डालते हैं, इसलिए इनका अत्यधिक सेवन न करें।

चीनी

मिठाई, केक, पैकेज्ड जैम, सॉस या चॉकलेट सिरप का अधिक मात्रा में सेवन हमारे शरीर में कैल्शियम के स्तर में असंतुलन पैदा कर सकते हैं, जिससे हमारी हड्डियों पर असर पड़ता है।

स्मोकिंग

स्मोकिंग करने से नई मजबूत हड्डियां नहीं बन पाती हैं और अगर हड्डी टूट गई, तो इसे हील होने में काफी समय लग जाएगा।

शकरकंद

इन चीजों के अलावा अत्यधिक शराब, बीन्स, फैटी फिश, पालक, शकरकंद, नमकीन, चॉकलेट, मैगी, नूडल्स और पास्ता आदि के सेवन से भी हमारी हड्डियों पर बुरा असर पड़ता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com