खाना बनाते समय भूलकर भी न करें ये गलतियां


By Farhan Khan12, Apr 2024 09:00 PMjagran.com

रसोई घर

वास्तु शास्त्र के अनुसार, रसोई घर को घर का एक महत्वपूर्ण स्थान माना जाता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रसोई में मां अन्नपूर्णा निवास करती हैं।

मां अन्नपूर्णा

मां अन्नपूर्णा भोजन की देवी मानी जाती हैं। मां अन्नपूर्णा प्रसन्न रहती हैं, तो घर में कभी भी अन्न की कमी नहीं होती है।

इन बातों का रखें खास ध्यान

ऐसे में आज हम आपको बताएँगे कि देवी अन्नपूर्णा को प्रसन्न करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

स्नान ज़रूर करें

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, रसोई घर में खाना पकाने से पहले स्नान आदि से निवृत्त होकर रसोई की पूजा करनी चाहिए।

मां अन्नपूर्णा की तस्वीर लगाएं

इसके अलावा आपको अपनी रसोई में देवी अन्नपूर्णा की तस्वीर भी लगानी चाहिए। इस तरह से आपको कभी भी धन-धान्य की कमी नहीं होती है।

झूठे बर्तन ना छोड़े

अगर आप रात के समय रसोई में झूठे बर्तन छोड़ देते हैं, तो अन्नपूर्णा माता और देवी लक्ष्मी नाराज हो सकती हैं। इसके कारण जीवन में धन संबंधी परेशानी आने लगती है।

आ सकती है भयंकर गरीबी

इस बात का विशेष ध्यान रखें कि कभी भी रात भर किचन में जूठे बर्तन छोड़कर न सोएं। ताकि जीवन में हमेशा पैसा बरसता रहें।

पानी और आग एक साथ न रखें

रसोई घर में कभी भी पानी और आग को एक-दूसरे के पास नहीं रखना चाहिए। इसके अलावा रसोई गैस को दक्षिण-पूर्व दिशा में ही रखना शुभ माना जाता है।

अगर आपके अपने घर में खुशहाली चाहते हैं तो ऐसे में रसोई से जुड़े ये नियम ज़रूर फॉलो करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com