गर्मियों में मटका रखते समय इन बातों का रखें ध्यान, आएगी समृद्धि


By Farhan Khan18, May 2023 06:32 PMjagran.com

गर्मियां

गर्मियों में अक्सर लोग अपनी प्यास बुझाने के लिए फ्रिज का ठंडा पानी पीना पसंद करते हैं।

मटके का पानी

हालांकि फ्रिज का ठंडा पानी सेहत का काफी नुकसान पहुंचा सकता है इसलिए सेहत को ध्यान में रखते हुए लोग मटके का पानी पीते हैं।

वास्तुशास्त्र

वास्तुशास्त्र में मिट्टी का घड़ा रखने संबंधी नियमों के बारे में विस्तार से बताया गया है। इन नियमों का पालन करने से घर में सुख-समृद्धि का वास होता है।

उत्तर दिशा

मिट्टी का घड़ा उत्तर दिशा में रखने से घर में कभी गृह क्लेश नहीं होता है साथ ही परिवार के सदस्य खुशहाल जीवन जीते हैं।

कुबेर देव

इस दिशा में घड़ा रखने से कुबेर देव का आशीर्वाद मिलता है और धन का आवागमन जारी रहता है।

अच्छे से साफ

घर में अगर आप मिट्टी का घड़ा या सुराही लाते हैं तो उसको अच्छे से साफ करके पानी भरें।

घर में बरकत

ऐसा करने से घर में बरकत बनी रहती है और पितरों का भी आशीर्वाद बना रहता है।

खुली जगह

मटके को हमेशा खाली खुली जगह में रखना चाहिए। जब भी आप घर में मटका लेकर आएं उसे थोड़ा ठंडे पानी में भीगा कर रखें।

पढ़ते रहें

अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com

निमोनिया से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं घरेलू उपाय.....