सुबह जल्दी उठने के लिए फॉलो करें ये टिप्स


By Farhan Khan26, Feb 2024 08:00 PMjagran.com

सुबह जल्दी उठने में परेशानी

इन दिनों तेजी से बदलती जीवनशैली की वजह से लोगों का रहन-सहन पूरी तरह से बदल गया है, जिसकी वजह से अक्सर रात में सोने और सुबह जल्दी उठने में दिक्कत होती है।

फॉलो करें ये टिप्स

अगर आप भी उन लोगों में से हैं, जो सुबह जल्दी नहीं उठ पाते हैं। ऐसे में आप इन टिप्स की मदद से आप सुबह जल्दी उठ सकते हैं।

उठने का समय डिसाइड करें

सबसे पहले उठने का ऐसा टाइम डिसाइड करें, जब आप वाकई उठने में सक्षम हों। ऐसा काल्पनिक समय न चुनें जब आप बिल्कुल नहीं उठ सकते।

अलार्म सेट करें

एक रात पहले जल्दी सोने की कोशिश करें। अलार्म सेट करें और 7 से 8 घंटे सोने का टारगेट बनाएं।

टू डू लिस्ट बनाएं

सुबह की रूटीन सेट करें। एक रात पहले टू डू लिस्ट तैयार करें। इससे अगली सुबह उठ कर आपको दिशाहीन महसूस नहीं होगा। टू डू लिस्ट में से अपने छोटे-छोटे लक्ष्य को हासिल करना शुरू करें।

चाय या कॉफी न पिएं

रात में सोने से दो घंटे पहले तक कोई भी कैफीन या चाय का सेवन न करें। इससे नींद नहीं आती जिससे आपका रूटीन प्रभावित हो सकता है।

मन पर काबू रखें

हो सकता है कि किसी दिन सुबह उठने का बिल्कुल भी मन न करे। ऐसे में अपने मन पर नियंत्रण करें और इस पर काबू पाएं।

आपका ही होगा फायदा

खुद को खींच कर उठाएं और खुद को इस बात की तसल्ली दें कि ये काम आप एक सेल्फ केयर के रूप में कर रहे हैं, जिससे सिर्फ और सिर्फ आपको ही फायदा होने वाला है।

अगर आप इन टिप्स को फॉलों करते हैं तो यह सुबह उठने में आपकी मदद कर सकते हैं। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com