सर्दियों में कूल और स्टाइलिश लुक के लिए अपनाएं ये टिप्स


By Priyam Kumari01, Dec 2025 06:30 PMjagran.com

सर्दियों के लिए स्टाइलिंग टिप्स

सर्दियों का मौसम फैशन और स्टाइल दिखाने का बेहतरीन समय है। सही टिप्स अपनाकर आप न सिर्फ गर्म रहेंगे, बल्कि हर बार कूल और ट्रेंडी भी दिखेंगे।

लेयरिंग का जादू

सर्दियों में लेयरिंग सबसे बेस्ट ऑप्शन होता है। टी-शर्ट + स्वेटर + जैकेट जैसी स्टाइल न सिर्फ गर्म रखती है, बल्कि लुक में भी चार चांद लगाती है।

ट्रेंडी बूट्स पहनें

एंकल बूट्स या नाइज्ड बूट्स सर्दियों में स्टाइल और कम्फर्ट दोनों देती हैं। यह आउटफिट को स्मार्ट और परफेक्ट फिनिश देती है।

स्टाइलिश स्कार्फ या शॉल

स्कार्फ या शॉल सिर्फ गर्म रखने के लिए नहीं, बल्कि आउटफिट को अपग्रेड करने के लिए भी जरूरी है। ब्राइट कलर या पैटर्न चुनें, ताकि लुक में एक्स्ट्रा स्टाइल आए।

हैंड ग्लव्स और कैप्स

सर्दियों में हैंड ग्लव्स, बीनी कैप या वूल कैप पहनें। ये लुक में कूलनेस जोड़ते हैं और सर्दी से सुरक्षा भी देते हैं।

विंटर एक्सेसरीज

स्लिंग बैग, बेल्ट और वॉच जैसी छोटी एक्सेसरीज आउटफिट को पॉलिश्ड लुक देती हैं। इन स्टाइलिश कॉम्बिनेशन से लुक हाई-लेवल दिखता है।

कम्फर्टेबल और स्टाइलिश सॉक्स

स्टाइलिश सॉक्स और लेयरिंग के लिए मैचिंग जुराबें पहनें। यह सर्दियों में फूड के साथ-साथ लुक में भी एडजस्ट होती हैं।

विंटर मेकअप और हेयरस्टाइल

हाइड्रेटिंग लिपस्टिक और हल्का आई मेकअप अपनाएं। बालों को स्ट्रेट या नेचुरल वेवी रखें। सर्दियों में चमकती त्वचा और नेचुरल हेयरस्टाइल लुक को और आकर्षक बनाते हैं।

सर्दियों में स्टाइल और कम्फर्ट दोनों जरूरी हैं। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva