कोहरे में सुरक्षित ड्राइविंग करने के लिए अपनाएं ये टिप्स


By Priyam Kumari16, Dec 2025 11:20 AMjagran.com

कोहरे में ड्राइविंग को सेफ कैसे बनाएं?

सर्दियों के दौरान घना कोहरा एक आम समस्या है। इस तरह के कोहरे से अक्सर गंभीर सड़क दुर्घटनाएं हो जाती हैं। ऐसे समय में सुरक्षित ड्राइविंग बेहद जरूरी है। आइए जानते हैं कम विजिबिलिटी के दौरान किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।  

धीमी रफ्तार ही सबसे सुरक्षित ऑप्शन

कोहरे में विजिबिलिटी कम हो जाती है, ऐसे में तेज स्पीड हादसों का कारण बन सकती है। हमेशा सामान्य से कम रफ्तार रखें और सड़क पर पूरा ध्यान बनाए रखें।

आगे चल रहे वाहन से सुरक्षित दूरी रखें

कोहरे में अचानक ब्रेक लगने की संभावना ज्यादा होती है। आगे चल रहे वाहन से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें, ताकि जरूरत पड़ने पर समय पर ब्रेक लगाया जा सके।

फॉग लाइट और लो बीम का सही इस्तेमाल

हाई बीम लाइट कोहरे में उल्टा असर करती है और सामने कुछ दिखना मुश्किल हो जाता है। फॉग लाइट या लो बीम का उपयोग करें ताकि सड़क साफ नजर आए।

इंडिकेटर और हॉर्न का समझदारी से प्रयोग

लेन बदलते समय इंडिकेटर जरूर दें और जरूरत पड़ने पर हल्का हॉर्न बजाएं। इससे आसपास के ड्राइवर सतर्क हो जाते हैं।

शीशे और विंडस्क्रीन रखें साफ

ड्राइव शुरू करने से पहले विंडस्क्रीन, साइड मिरर और रियर मिरर को अच्छे से साफ कर लें। फॉग या नमी जमने पर डिफॉगर का इस्तेमाल करें।

अचानक ब्रेक लगाने से बचें

कोहरे में अचानक ब्रेक लगाने से पीछे से टक्कर का खतरा रहता है। ब्रेक हमेशा धीरे और संतुलित तरीके से लगाएं।

जरूरत न हो तो सफर टालना बेहतर

अगर कोहरा बहुत घना हो और कुछ भी साफ नजर न आ रहा हो, तो यात्रा को थोड़ी देर के लिए टाल देना ही सबसे समझदारी भरा फैसला होता है।

इन जरूरी टिप्स को अपनाकर आप कोहरे में भी सेफ ड्राइविंग करें। ऐसे ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva