कोरियन ग्लास स्किन के लिए फॉलो करें ये टिप्स


By Priyam Kumari28, Sep 2025 06:02 PMjagran.com

कोरियन ग्लास स्किन कैसे पाएं?

आजकल हर कोई ग्लोइंग स्किन पाने की चाह रखता है, लेकिन कोरियाई ग्लास स्किन एक अलग ही सपना है। हर कोई शीशे जैसी, बेदाग और दमकती त्वचा चाहता है।

कोरियन ब्यूटी टिप्स

अगर आप भी चमकदार, दमकती और हेल्दी त्वचा पाना चाहते हैं, तो ये आसान कोरियन ब्यूटी टिप्स को जरूर फॉलो करें।

डबल क्लेंजिंग अपनाएं

सबसे पहले ऑयल क्लेंजर से मेकअप और धूल मिट्टी हटाएं। फिर वॉटर-बेस्ड क्लेंजर से गहरी सफाई करें। इससे पिंपल और ब्लैकहेड बनने की संभावना कम होती है।

टोनर से त्वचा को हाइड्रेट करें

क्लेंजिंग के बाद टोनर लगाना जरूरी है। यह त्वचा को पानी और पोषक तत्व देता है और pH बैलेंस बनाए रखता है। अल्कोहल-फ्री टोनर चुनें ताकि स्किन ड्राय न हो।

एसेंस और सीरम का इस्तेमाल करें

एसेंस और सीरम त्वचा को गहराई से पोषण देते हैं। यह ब्राइटनेस, नमी और लोच बढ़ाता है। हयालुरोनिक एसिड और विटामिन C वाले सीरम चुनें।

मॉइस्चराइजर जरूर लगाएं

कोरियन ग्लास स्किन के लिए हाइड्रेटेड त्वचा बेहद जरूरी है। हल्का मॉइस्चराइजर लगाएं ताकि त्वचा नरम और ग्लोइंग बनी रहे। रात में रिच मॉइस्चराइजर या नाइट क्रीम का इस्तेमाल करें।

सन्स्क्रीन का नियमित इस्तेमाल

UV किरणों से त्वचा की उम्र बढ़ती है और दाग-धब्बे आते हैं। दिन में हर समय SPF 30+ का सनस्क्रीन लगाना जरूरी है। बाहरी काम के लिए 2–3 घंटे में दोबारा लगाएं।

सप्ताह में 1–2 बार एक्सफोलिएट करें

डेड स्किन हटाने के लिए जेंटल एक्सफोलिएशन करें। यह त्वचा को साफ, ताजा और चमकदार बनाता है। स्क्रब ज्यादा रगड़ें नहीं, हल्के हाथ से करें।

इन आसान टिप्स से कोरियन ग्लास स्किन पाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva