धूप से झुलस गई है त्वचा? राहत पाने के लिए अपनाएं ये उपाय


By Priyam Kumari11, Jun 2025 01:00 PMjagran.com

स्किन केयर टिप्स

तेज धूप से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। कई जगहों पर पारा 45 डिग्री भी पास कर गया है। ऐसे में सेहत के साथ-साथ त्वचा पर भी खास ख्याल रखना बेहद जरूरी है।

गर्मियों में त्वचा का कैसे रखें ख्याल?

घर से बाहर थोड़ी देर के लिए भी निकलने पर लगता है कि आम की भट्टी में आ गए हैं। मौसम विभाग ने लोगों को खुद का ख्याल रखने की सलाह दी है।

सनबर्न से राहत पाने के लिए उपाय

अगर तेज धूप से आपका चेहरा झुलस गया है, तो इन घरेलू उपायों की मदद से राहत पा सकते हैं।

दूध लगाएं

दूध स्किन को चमकाने में ही नहीं, बल्कि स्किन को गर्मी से भी राहत दिलाने में मदद करता है। अगर आपकी त्वचा धूप से झुलस चुकी हैं, तो इसका इस्तेमाल करें।

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह धूप के कारण होने वाले सनबर्न से भी राहत दिलाता है।

खीरा करें ट्राई

गर्मी के मौसम में खीरा काफी ज्यादा मिलता है, जिसका उपयोग आप सनबर्न से राहत पाने के लिए कर सकते हैं।

दही अप्लाई करें

अगर आपकी धूप की वजह से चेहरे पर रेडनेस आ गई है, तो दही की मदद से राहत पा सकते हैं।

बर्फ रगड़ें

अगर आपको तेज धूप में निकलने की वजह से सनबर्न हो गया है, तो उस जगह पर बर्फ रगड़ें।

इन टिप्स की मदद से सनबर्न से राहत पा सकते हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva