क्या आप शादी और पार्टी में मेकअप आर्टिस्ट की तरह परफेक्ट मेकअप करना चाहती हैं, तो एक बार इस स्टोरी पर नजर जरूर डालें।
परफेक्ट मेकअप के लिए सबसे पहले चेहरे को साफ करें। उसके बाद टोनर लगाएं। फिर, मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से आपका फाउंडेशन अच्छे से ब्लेंड होगा।
मेकअप को सेट करने के लिए आप चेहरे पर सबसे पहले प्राइमर का इस्तेमाल करें। यह आपकी स्किन को स्मूथ टेक्सचर देगा। साथ ही, पोर्स को ब्लर करने में मदद करेगा।
हमेशा फाउंडेशन का उपयोग करने से पहले ध्यान रखें कि यह आपकी स्किन टोन से एक शेड लाइट हो। साथ ही, स्मूद लुक के लिए आप इसे अच्छे ब्लेंडर से ब्लेंड करें।
चेहरे के डार्क सर्कल्स और स्पॉट्स को छुपाने के लिए ऑरेंज कंसीलर का यूज करें। ये एक तरह की प्रो ट्रिक होती हैं, जो आपके चेहरे को फुल कवरेज देती है।
लिपस्टिक लगाने के बाद आप हल्का सा लूज पाउडर लगाएं। ऐसा करने से आपकी लिपस्टिक लंबी चलेगी और होंठों को हाइलाइट भी करेगी।
चेहरे पर मेकअप बेस बनाने से पहले आप आई मेकअप करें। ऐसा करने से आई मेकअप करते समय, जो चेहरे पर मेकअप गिरेगा वो लुक को खराब नहीं करेगा।
ये मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए सबसे जरूरी पार्ट होता है। आप मेकअप करने के बाद सेटिंग स्प्रे का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से यह घंटों तक चलता हैं। साथ ही, चेहरे को ग्लोइंग और फ्रेश भी बनाता है।
अगर आप मेकअप आर्टिस्ट की तरह प्रो बनना चाहती हैं, तो इन टिप्स को जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik