चेहरे से झुर्रियों को दूर करने के लिए अपनाएं आसान उपाय


By Ashish Mishra23, Jul 2023 12:00 PMjagran.com

झुर्रियां

अक्सर लोग चेहरे की झुर्रियों को दूर करने के लिए काफी परेशान रहते हैं। आप इन आसान तरीकों के इस्तेमाल से छुटकारा पा सकते हैं।

क्रीम

दिन में चेहरे को दो बार साफ पानी से धोना चाहिए। इसके बाद ऐसी क्रीम का इस्तेमाल करें जिससे चेहरे पर नमी बनी रहे। फेस को साफ रखने के लिए माइल्ड क्लींजर का भी प्रयोग कर सकते हैं।

एक्सप्रेशन

अगर आप एक तरीके से एक्सप्रेशन करते हैं तो हर रोज सोते समय उसके विपरीत किसी क्रीम का इस्तेमाल करें। इससे चेहरे पर रिंकल्स खत्म हो जाएंगे।

भरपूर नींद

चेहरे को ब्यूटी करने रखने के लिए भरपूर नींद लेनी चाहिए। अच्छी नींद न लेने से तनाव बढ़ता है, साथ ही चेहरे पर झुर्रियां आ जाती हैं।

खान-पान

खान-पान में फल और सब्जियों को शामिल करना चाहिए। नाश्ते में ड्राइफ्रूट्स को रखें और एक दिन में 10 पानी पिएं।

टेंशन से दूरी

टेंशन लेने से शरीर में कार्टिसोल हार्मोन बनाने लगता है जिससे कोलेजन ब्रेक हो सकता है। जिसके कारण त्वचा पर झुर्रियां आ सकती हैं।

अदरक का लेप

झुर्रियों को दूर करने के लिए अदरक को पीसकर इसके लेप को एक-दो घंटे तक लगाए रहें। इसके बाद मुह धुलकर नारियल का तेल लगाएं।

एलोवेरा का लेप

एलोवेरा के पल्प को गाय के दूध में मिलाकर लगाकर लेप को आधे घंटे तक लगाए रहना चाहिए। इससे झुर्रियों से बचा जा सकता है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम जानकारी को पढ़ने के लिए जुडे़ रहें jagran.com के साथ