यह है दुनिया का सबसे अनोखा तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस


By Farhan Khan20, Jul 2024 04:31 PMjagran.com

तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस

पोस्ट ऑफिस तो आपने कई देखे होंगे लेकिन क्या आप जानते हैं कि भारत में एक तैरता हुआ पोस्ट ऑफिस भी मौजूद है। यह दुनिया का इकलौता तैरता हुआ डाकघर है।

श्रीनगर में स्थित

यह पोस्ट ऑफिस श्रीनगर के डल झील में एक विशाल हाउसबोट पर मनोरम बर्फ से ढके पहाड़ों के बीच में स्थित है।

फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन

इस फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस का उद्घाटन साल 2011 में जम्मू-कश्मीर के तत्कालीन मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के साथ संचार और आईटी राज्य मंत्री सचिन पायलट ने किया था।

रात को भी खुलता है यह पोस्ट ऑफिस

इस फ्लोटिंग पोस्ट के बारे में कहा जाता है कि यह अकेला ऐसा पोस्ट ऑफिस है, जो रात को भी खुला रहता है।

यह पोस्ट ऑफिस दूसरे से अलग

फ्लोटिंग पोस्ट ऑफिस में वो सारे कामकाज होते हैं, जो दूसरे सामान्य पोस्ट ऑफिस में होते हैं। इस पोस्ट ऑफिस में कुछ चीजें दूसरे डाकघरों से अलग भी हैं।

डाकखाने की मुहर पर बनी तस्वीर

इस डाकखाने की मुहर पर तारीख और पते के साथ शिकारी खे रहे नाविक की तस्वीर बनी होती है।

पोस्ट ऑफिस में दो कमरे

इस पोस्ट ऑफिस में दो कमरे हैं, जिसमें कि एक कमरा पोस्ट ऑफिस के तौर पर काम करता है और दूसरा कमरा संग्रहालय के तौर पर करता है।

पोस्ट ऑफिस का इस्तेमाल

हाउसबोट में रुकने वाले सैलानी और वहां घूमने वाले पर्यटक अपने मित्रों-परिजनों को डाक भेजने के लिए इसका इस्तेमाल करते हैं।

एक बार आप भी इस पोस्ट ऑफिस में विजिट करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com