ब्राइडल मेकअप किट में क्या-क्या होना चाहिए?


By Priyam Kumari02, Dec 2024 03:38 PMjagran.com

शादी का दिन दुल्हन के लिए खास

दुल्हन बनने वाली हर लड़की अपने खास दिन सबसे अलग और खूबसूरत दिखने चाहती है। खास दिन के लिए वह अपने आउटफिट से लेकर मैचिंग ज्वेलरी मेकअप तक का खास ध्यान रखती हैं कि कुछ चुक ना हो जाए।

ब्राइडल किट में शामिल करें ये चीजें

इसके लिए वह महीनों पहले ही हर छोटी से बड़ी चीजों का ख्याल रखती है, जिससे उसका लुक खराब ना हो जाए। ऐसे में दुल्हन अपने उपयोग के लिए एक ब्राइडल किट रखती है, जिसमें जरूरत का सारा सामान हो। आज हम आपके वेडिंग डे के लिए आवश्यक ब्राइडल किट आइटम बताने जा रहे हैं, जो आपको काफी मदद करेंगी।

ऑल साइज सेफ्टी पिन

आपका आउटफिट चाहे कितना भी महंगा हो, लेकिन कई बार किसी ना किसी कारण ये परेशानी में डाल सकता है। इसलिए आपके पास ब्राइडल किट में हर साइज की सेफ्टी पिन्स होनी चाहिए, जिससे आपको कोई परेशानी का सामना ना करना पड़े।

मेकअप का सामान

टच-अप के लिए हर दुल्हन के पास ब्राइडल किट में लिपस्टिक, लिप बाम, लाइनर, ब्लश और हाइलाइटर जैसी चीजें अवश्य होनी चाहिए। जिससे आप आसानी से लुक को ठीक कर सकती हैं।

परफ्यूम

हर ब्राइडल किट में परफ्यूम का होना बहुत जरूरी है। शादी फंक्शन में दुल्हन थक जाती है, जिसके लिए उनका महकना बेहद जरूरी है, जिससे आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।

हेयर स्प्रे या सीरम

शादी फंक्शन में कई बार दुल्हन के बाल खराब हो जाते हैं, जिसके लिए ब्राइडल किट में हेयर स्प्रे या हेयर सीरम बालों को सेट करने के लिए होना चाहिए। वहीं, आप हेयर क्लिप्स और पिन्स रखना ना भूलें।

बॉडी टेप

कई बार ज्वेलरी और दुपट्टा ठीक ढंग से सेट नहीं होती हैं, जो आपके लिए परेशानी बन सकती है। ऐसे में आप ब्राइडल किट में बॉडी टेप को शामिल कर सकती हैं, ये आपके जरूरत के समय पर काफी काम देगा।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते और देखते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Jagran & Freepik