New Year सेलिब्रेट करने के ल‍िए बेहतरीन हैं ये 5 Beaches


By Priyam Kumari09, Dec 2024 05:46 PMjagran.com

नए साल की खास करें शुरुआत

साल 2024 लगभग खत्म होने वाला है। लोगों ने न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए लोग घूमने निकल पड़ते हैं।

न्यू ईयर के लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन

हर कोई चाहता है कि नए साल की शुरुआत काफी अच्छे से है। ऐसे में आप भी फैमिली या दोस्तों के साथ न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बीच पर जाने का प्लान कर रहे हैं, तो आज हम आपको कुछ परफेक्ट डेस्टिनेशन बताने जा रहे हैं।

मांडवी बीच - गुजरात

गुजरात की खूबसूरती का तो जवाब ही नहीं है। न्यू ईयर पर आप दोस्तों या फैमली के साथ घूमने के लिए गुजरात के मांडवी बीच पर जा सकते हैं। जो लोग सुकून और शांति चाहते हैं, वो यहां फुल टू मौज-मस्ती कर सकेंगे।

गोकर्ण - कर्नाटक

न्यू ईयर के लिए कर्नाटक बेहतरीन जगह है। आप यहां के गोकर्ण बीच कर नए साल की पार्टी सेलिब्रेट कर सकते हैं। यहां की खूबसूरती की तो बात ही अलग है और इस बीच का व्यू एकदम परफेक्ट फोटोशूट लोकेशन है।

चेराई बीच - केरल

नेचर लवर्स नए साल पर साउथ की साइड घूमने के लिए जा सकते हैं। केरल का चेराई बीच हर किसी को काफी पसंद आता है। यहां की समुद्र की लहरें आपको शांति और सुकून का अहसास दिलाएंगे। न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए यह बीच एकदम परफेक्ट रहेगा।

कन्याकुमारी बीच - तमिलनाडु

तमिलनाडु का यह कन्याकुमारी बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के लिए बेहतरीन जगहों में से एक है। यहां पर आपको बेहद खूबसूरत सनराइज और सनसेट का नजारा देखने को भी मिलेगा। इस बीच पर जाकर आप वादियों में खो ही जाएंगे।

राधानगर बीच - अंडमान

दुनिया का फेमस राधानगर बीच जो अंडमान में है। भीड़ से बचने के लिए यह लोकेशन आपके लिए काफी बेस्ट रहेगा। नए साल की शुरुआत आप राधानगर बीच पर इंजॉय करके कर सकते हैं।

इसी तरह की तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Jagran & canva