कश्मीर के ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम की पहली बर्फबारी शुरू हो गई है।
गुलमर्ग समेत घाटी के कई ऊंचाई वाले इलाकों में हो रही बर्फबारी ने पहाड़ों को सफेद चदर में ढकना शुरू कर दिया है।
वहीं कश्मीर में मौजूद पर्यटक भी मौसम की इस खूबसूरती का मजा ले रहे हैं।
कश्मीर के नीचले इलाकों में बारिश भी हो रही है।
जम्मू में भी बारिश के बाद मौसम में ठंडक का एहसास होने लगा है।
पर्यटक बर्फबारी में खेलते व सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। गुलमर्ग व उसके आसपास के ऊंचे पहाड़ों को बर्फ की सफेद चादर में लिपटा देख पर्यटक काफी खुश हैं।
कश्मीर को जम्मू क्षेत्र के पुंछ-राजौरी जिलों से जोड़ने वाली सड़क को वाहनों की आवाजाही के लिए बंद कर दिया है।