ऑप्टिकल इल्यूजन और पजल्स ऐसे माइंड गेम्स हैं, जो बच्चे ही नहीं, बल्कि बड़ों को भी काफी पसंद होता है।
ऑप्टिकल इल्यूजन जैसी माइंड एक्टिविटीज न सिर्फ दिमागी कसरत के लिए लाभदायक होती है, बल्कि यह मेमोरी तेज करने में भी अहम भूमिका निभाती है।
इन माइंड एक्टिविटीज को करने से आपका दिमाग तो तेज होता ही है, साथ ही यहां हेल्दी भी रहता है।
अगर आप भी उन लोगों में शामिल हैं, जिन्हें इस तरह की माइंड एक्टिविटीज करना पसंद है, तो आज हम आपके लिए एक और नई पहेली लेकर आए हैं।
ब्राइट साइड की इस तस्वीर को देखने पर पहली नजर में एक सीनरी दिखाई देगी। इस तस्वीर में आपको पेड़-पौधे, पहाड़, नदी और झरने नजर आ रहे हैं। इसमें आपको छिपी कलाकृतियों को ढूंढना है।
अगर आपकी नजर तेज और दिमाग चीते की रफ्तार से दौड़ता है, तो आप कुछ सेकंड में ही तस्वीर में छिपी कलाकृतियों को ढूंढ लेंगे।
यदि आपको अब तक तस्वीर में छिपी कलाकृतियां नजर नहीं आई हैं, तो चलिए हम आपकी मदद करते हैं।
अगर आप इस तस्वीर को ध्यान से देखेंगे, तो ऊपर की तरफ पहाड़ों पर दो जानवरों के चेहरे नजर आएंगे।
वहीं, दोनों के बीच पानी पर नजर गड़ा कर रखेंगे, तो इसमें एक महिला की आकृति दिखाई देगी। जबकि थोड़ी नीचे पेड़ के पास एक और जानवर का मुंह नजर आ रहा है।