देश की अब तक की सबसे बड़ी स्वदेशी हथियारों की प्रदर्शनी गुजरात के गांधीनगर में लगाई गई।
गुजरात की राजधानी गांधीनगर में थीम पाथ टू प्राइड थीम पर आधारित डिफेंस एक्सपो 2022 अब तक की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी है।
इसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में दो दिवसीय डिफेंस एक्सपो का आयोजन किया गया।
एक्सपो में स्वदेशी ट्रेनर विमान HTT-40 का अनावरण किया गया। हिंदुस्तान एयरोनाटिक्स लिमिटेड ने इसे डिजाइन किया है।
साबरमती रिवर में DRDO द्वारा तैयार की रिमोटली आपरेटेड बोट को नदी, समंदर और तटों की सुरक्षा के लिए विकसित किया गया है। इस बोट में एक लाइट मशीन गन भी लगी है।
पिनाका राकेट लांचर की कार्यक्षमता और समयावधि उनके पिछले संस्करण की तुलना में अधिक है। एक्सपो में एक भारतीय पैविलियन है जिसमें दस राज्य पैविलियन हैं।
डिफेंस एक्सपो के 12वें संस्करण के दौरान भारत डायनेमिक्स लिमिटेड पवेलियन में एंटी टैंक गाइडेड मिसाइल अमोघा III मिसाइल और लॉन्चर।
बारहवीं बार आयोजित डिफेंस एक्सपो में भारत इलेक्ट्रानिक्स लिमिटेड, भारत डायनामिक्स लिमिटेड , मिश्रा धातु निगम लिमिटेड आदि कंपनियां भी शामिल हुईं हैं।