बाज जैसी तेज नजर है तो तस्वीर में छिपा मोर ढूंढकर दिखाए


By Farhan Khan26, Nov 2023 12:24 PMjagran.com

पजल सॉल्व करना

पजल सॉल्व करना आपके दिमाग के लिए एक बेहतरीन एक्सरसाइज हो सकती है साथ ही इससे याददाश्त भी तेज होती है।

ब्रेन टीजर्स

ऐसे कई ब्रेन टीजर्स आपको इंटरनेट पर या कॉमिक्स में मिल सकते हैं। इनकी मदद से आप अपनी आईक्यू को भी परख सकते हैं।

एक नया ब्रेन टीजर

ऐसे में आज आपके लिए एक ब्रेन टीजर लेकर आएं हैं। आइए देखते हैं कि क्या आप इस ब्रेन टीजर को हल कर पाते हैं या नहीं।

अलग मोर ढूंढे

हम आपके सामने एक तस्वीर रख रहें हैं, जिसमें कई सारे मोर बने हैं। आपको 6 सेकेंड के भीतर सबसे अलग मोर को ढूंढना है।

6 सेकंड में खोजे

अगर आप उस मोर को 6 सेकेंड में खोज पाते हैं, तो आप मान लीजिएगा कि आपकी ऑब्जरवेशन स्किल्स काफी तेज है।

आंखें तेज हो

यह ऑप्टिकल इल्यूजन सुलझाना बहुत मुश्किल है। इसे सुलझाने के लिए आपकी जरूरी है कि आपकी आंखें बहुत तेज हो।

ऑड मोर

इस तस्वीर में आपको कई एक जैसे मोर नजर आएंगे लेकिन अगर आप गौर से देखेंगे, तो आपको पता चलेगा इनमें एक ऑड मोर है।

मदद कर सकते हैं

अगर आपको जवाब मिल गया है तो बधाई हो। आपकी आंखें वाकई तेज हैं। लेकिन अगर आप अभी तक ढूंढ नहीं पाए हैं, तो चिंता मत करिए हम आपकी मदद करेंगे।

दूसरे नंबर पर है

अगर आप इस ऑप्टिकल इल्यूजन को ध्यान से देखेंगे, तो आपको पता चलेगा कि दाईं ओर से दूसरी रॉ में एक अलग रंग का मोर है, जो दूसरे नंबर पर है।