तस्वीर में छिपा 3 ढूंढेंगे तो कहलाएंगे जीनियस


By Farhan Khan14, Oct 2023 04:11 PMjagran.com

ऑप्टिकल इल्यूजन

दिमाग को तेज और अलर्ट बनाने के लिए ऑप्टिकल इल्यूजन सबसे बेस्ट एक्सरसाइज मानी जाती है।

दिमाग की क्षमता

ऑप्टिकल इल्यूजन को हल करने में न सिर्फ मजा आता है बल्कि इससे आपके दिमाग की क्षमता का भी पता चलता है।

याददाश्त मजबूत

अगर आप लगभग रोज इस तरह के गेम्स खेल लेते हैं, तो इससे आपकी याददाश्त मजबूत होती जाती है और दिमाग भी तेज बनता है।

आज का इल्यूजन

अगर आप भी अपनी ऑब्जरवेशन स्किल्स को परखना चाहते हैं तो आज का ये इल्यूजन आपके लिए हैं।

बहुत सारे नंबर

तस्वीर में आपको बहुत सारे 8 नंबर नजर आ रहे होंगे। इन्हीं नंबरों के बीच 3 नंबर भी छिपा है।

नंबर 3 ढूंढे

अगर आपके पास पारखी नजर और चाचा चौधरी जैसा दिमाग है तो महज 5 सेकंड में नंबर 3 ढूंढकर दिखाएं।

ब्रेन की एक्सरसाइज

इस टेस्ट को हल करना बेहद मजेदार हो सकता है और साथ ही आपके ब्रेन की कुछ एक्सरसाइज भी हो जाएगी।

मदद कर सकते हैं

अगर अभी तक तस्वीर में छिपा नंबर 3 नहीं ढूंढ पाए तो परेशान न हो। ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं।

रेड कलर का निशान

तस्वीर में आप रेड कलर का निशान देख सकते हैं। यही आज के इल्यूजन का जवाब है।