झाड़ियों में छुपा हिरण ढूंढेंगे तो बनेंगे जीनियस


By Farhan Khan25, May 2023 11:03 AMjagran.com

ऑप्टिकल इल्यूजन

ऑप्टिकल इल्यूजन न सिर्फ ब्रेन को बूस्ट करता है बल्कि इसे हल करने से सोचने की क्षमता और क्रिएटिविटी बढ़ती है।

जो देख रहे हो जो वह सच नहीं

इस तरह की तस्वीरों को देखने के बाद लगता है कि हम जो देख रहे हैं वही सच है, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं होता है।

विशेषज्ञ

विशेषज्ञ के मुताबिक रोजाना इस तरह के इल्यूजन हल से दिमाग तो तेज होता ही है साथ ही नजरें भी पारखी बनती है।

आज का इल्यूजन

अगर आप भी अपने दिमाग और नजरों का टेस्ट लेना चाहते हैं तो आज का इल्यूजन आपके लिए है।

घना जंगल

तस्वीर में आपको घना जंगल नजर आ रहा होगा और इसी जंगल में झाड़ियों के बीच एक हिरण भी छुपा है।

ढूंढे हिरण

अपनी चील जैसी नजरों का इस्तेमाल कीजिए और महज 7 सेकंड में हिरण को ढूंढ निकालिए।

ध्यान से देखें

हालांकि हिरण को ढूंढना आसान नहीं है लेकिन अगर आप तस्वीर को ध्यान से देखेंगे तो आपको हिरण दिख जायेगा।

निराश न हो

अगर आप अभी भी हिरण को नहीं ढूंढ पाए तो कोई बात नहीं। निराश न हो। हम आपकी मदद कर सकते हैं।

व्हाइट कलर का हॉल

तस्वीर में बने व्हाइट कलर के हॉल को देखें आपको जवाब मिल जायेगा।

Face Wrinkles: झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए फॉलो करें ये टिप्स