ऑप्टिकल इल्यूजन एक दिलचस्प गेम है, जिसकी मदद से तेज दिमाग और आंखों की असल परीक्षा हो जाती है।
वैसे हर उम्र के लोगों के लिए ये आई क्यू परीक्षण का बढ़िया ऑप्शन है, लेकिन खासतौर से बच्चों के लिए इस तरह की गेम्स काफी फायदेमंद होते हैं।
अगर आप भी अपने दिमाग और अपनी नजरों का टेस्ट लेना चाहते हैं साथ ही ऑप्टिकल इल्यूजन सॉल्व करने के शौकीन है तो आज का ये इल्यूजन आपके लिए है।
आपके सामने सी लायन की एक-सी दिखने वाली दो तस्वीरे हैं। भले ही, पहली नजर में देखने पर आपको भी ये तस्वीरें एक जैसी नजर आ रही हों, लेकिन हकीकत यह है कि इनमें 3 अंतर छिपे हुए हैं।
ऐसे में, अगर आपका भी दिमाग थोड़ा चौकन्ना और नजरें जरा तेज हैं, तो 30 सेकंड में तस्वीर में छिपे 3 अंतर खोजे।
इस तस्वीर में 3 अंतर खोजना आसान नहीं है। तस्वीर बनाने वाले ने यह दावा किया है कि अंतर ढूंढने में अच्छे-अच्छो के पसीने छूट जाएंगे।
अगर आप अभी तक तस्वीर में छिपे 3 अंतर नहीं खोज पाए तो परेशान न हो। ऐसे में हम आपकी मदद कर सकते हैं।
तस्वीर में आपको येलो कलर से बने मार्क्स नजर आ रहे होंगे। यही आज के इल्यूजन का जवाब है।
ऐसे में दिमाग को शार्प बनाने के लिए इस तरह के इल्यूजन सॉल्व करते रहें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com