ओटीटी प्लेटफॉर्म इन दिनों एंटरटेनमेंट का मुख्य माध्यम बन गए हैं, लोग सिनेमाघरों की अपेक्षा ओटीटी प्लेटफार्म पर फिल्में और सीरीज देखना पसंद कर रहे हैं।
अगर आप भी कुछ अच्छी फिल्मों और वेब सीरीज की तलाश में हैं तो इस वीकेंड इन फिल्मों और सीरीज को देख सकते हैं।
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और ओजस्वी वक्ता अटल बिहारी वाजपेयी के जीवन पर आधारित यह फिल्म आज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो रही है। फिल्म में अभिनेता पंकज त्रिपाठी ने रोल किया है।
यह तमिल फिल्म सिनेमाघरों में काफी हिट हुई थी, अब यह ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज हो रही है। ऐसे में इस वीकेंड इस फिल्म को देख सकते हैं।
कोर्ट रूम ड्रामा को दिखाती यह सीरीज इन दिनों काफी चर्चा में है, इसमें अभिनेता रवि किशन लीड रोल में हैं। वीकेंड में इस सीरीज का आनंद ले सकते हैं।
वहीं अगर साइंस में रुचि है तो डेनिस विलनेव की यह फिल्म देख सकते हैं, यह फिल्म 1 मार्च को रिलीज हुई थी, विलनेव साइंस फिक्शन के लिए जाने जाते हैं। इसे जियो सिनेमा पर देख सकते हैं।
वहीं पंकज त्रिपाठी की फिल्म मर्डर मुबारक 15 मार्च को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। इस फिल्म में पंकज त्रिपाठी, सारा अली खान, विजय वर्मा, डिंपल कपाड़िया, करिश्मा कपूर ने रोल किया है।
हाल में कैटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म मैरी क्रिसमस भी देख सकते हैं, इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। बॉक्स ऑफिस पर यह फिल्म ठीक-ठाक कलेक्शन करने में सफल रही थी।
इस हफ्ते इन फिल्मों और सीरीज का आनंद ले सकते हैं, एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM