Feng Shui Tips: करियर में तरक्की के लिए करें ये काम


By Amrendra Kumar Yadav14, Nov 2023 01:28 PMjagran.com

फेंग शुई

फेंग शुई एक चीनी वास्तु शास्त्र है, जिसमें जीवन में सकारात्मक ऊर्जा कैसे प्राप्त करें, इसके बारे में बताया गया है। इन उपायों को करने से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

करियर

कई लोगों को टैलेंट और सभी गुण होने पर भी नौकरी में अच्छी पोजिशन नहीं मिलती और करियर में उतार-चढ़ाव बना रहता है।

अपनाएं ये टिप्स

ऐसे में कुछ फेंग शुई टिप्स के बारे में बताएंगे,जो करियर में तरक्की दिलाती हैं। इन टिप्स को अपनाकर करियर में आने वाली परेशानियां दूर होती हैं।

कमरा रखें व्यवस्थित

करियर में सफलता के लिए जरूरी है कि सब चीजों को व्यवस्थित रखें। कमरे को साफ रखें व पेपर्स को आर्गनाइज्ड वे में रखें। इससे करियर में आने वाली दिक्कतें दूर होती हैं।

वर्कस्पेस को रखें साफ

जहां पर आप काम करते हैं, उस स्थान को साफ रखना चाहिए। अपनी टेबल पर ज्यादा फाइलें न इकट्ठी न होने दें, इससे काम करने में दिक्कतें हो सकती हैं। अपनी टेबल पर कोई भारी सामान न रखें, इससे करियर पर असर पड़ता है।

लकी कैट

फेंग शुई में लकी कैट को बहुत शुभ माना गया है। इसे पढ़ाई की टेबल या ऑफिस की टेबल पर रखने से करियर में तरक्की होती है।

इस दिशा में लगाएं वर्ल्ड मैप

घर की उत्तर दिशा में वर्ल्ड मैप लगाएं, इससे करियर को लेकर स्पष्टता आती है। इस दिशा में सफल लोगों की तस्वीरें लगानी चाहिए। इससे मन में सकारात्मक विचार आते हैं और नकारात्मकता दूर होती है।

फेंग शुई हाथी

अपनी स्टडी टेबल या ऑफिस की टेबल पर फेंग शुई हाथी रखें, इससे करियर में उन्नति होती है। इसके अलावा कमरे में हाथी की तस्वीर भी लगा सकते हैं। इससे करियर में उन्नति होती है।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com