रियलिटी शो बिग बॉस सीजन 18 के घर में कंटेस्टेंट्स के रिश्ते बनते और बिगड़ते रहते हैं। इस वक्त सभी कंटेस्टेंट के घरवाले घर में पहुंचे हुए हैं, जिन्हे देखकर प्लेयर्स काफी इमोशनल हो रहे हैं।
बता दें कि 19 जनवरी को बिग बॉस का फिनाले है और उस दिन ये पता चल जाएगा कि कौन इस बार सीजन 18 का विनर बनेगा। हालांकि, ऐलिस काफी पहले घर से बेघर हो गईं और विवियन लगातार मेहनत करते नजर आ रहे हैं।
इसके अलावा, इस सीजन की सबसे स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट की बात करें, तो वो चुम दरांग ही हैं, जो दर्शकों का दिल जीत रही हैं और शो को आगे बढ़ा रही हैं। आइए जानते हैं कि वो मजबूत कंटेस्टेंट कैसे हैं और उनसे जुड़ी कुछ बातें।
चुम दरांग की पहले हफ्ते से ही अपने लक्ष्य को लेकर मजबूत रही हैं। जब शहजादा धामी ने उनके बारे में गलत टिप्पणी की थी, तब उन्होंने ताकत और क्लैरिटी से जवाब दिया। साथ ही, सलमान खान ने शो में उनकी तारीफ भी की।
चुम दरांग पहले दिन से ही हर टास्क में आगे रही हैं। वह झगड़े और बहानेबाजी से बचते हुए अपनी ड्यूटी को पूरा करते नजर आई हैं। चाहत पांडे और ईशा सिंह अक्सर ड्रामा करते हुए नजर आती हैं, वहीं, चुम शांत दिखाई देती हैं। उनकी ये अच्छाई उन्हें विनर बना सकता है।
चुम अक्सर गेम में दर्शकों का एंटरटेनमेंट करते हुए दिखाई देती हैं। उनका ये अंदाज फैंस को काफी पसंद आता है। चुम अपनी अदाओं से फैंस का दिल जीत लेती हैं। एक कारण ये भी हो सकता है उनके विनर होने का।
केवल टास्क ही नहीं, चुम को गहरे रिश्ते बनाते भी देखा गया है। वह पहले दिन से ही अपने दोस्तों के साथ लॉयल रहती हैं।
टीवी से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: IMdb & Instagram (@chum_darang)