भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का आगाज हो चुका है। इस टेस्ट सीरीज में कुल पांच मैच होंगे और पहला मैच 20 जून को खेला जाएगा। इसका आखिरी मुकाबला 4 अगस्त को होगा।
आज हम आपको उन भारतीय बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने टेस्ट मैच में सबसे तेज शतक जड़ने का रिकॉर्ड कायम किया। आइए इन रिकॉर्ड्स के बारे में जानें।
पाकिस्तान के पूर्व कप्तान मिस्बाह उल हक ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अक्टूबर 2014 में सिर्फ 56 गेंदों में शतक जड़ा था।
ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाजों में से एक जैक ग्रेगोरी साल 1921 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 67 गेंद पर ही शतक जड़ दिया था।
ऑस्ट्रेलिया के मौजूदा विस्फोटक बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने जनवरी 2012 में पर्थ टेस्ट मैच में सिर्फ 69 गेंदों में अपना शतक पूरा कर लिया था।
यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल ने दिसंबर 2009 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पर्थ टेस्ट में 70 गेंद पर ही अपना शतक पूरा कर लिया था।
ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने दिसंबर 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ केवल 57 गेंद में शतक पूरा कर लिया था।
न्यूजीलैंड के पूर्व ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ महज 71 गेंदों पर ताबड़तोड़ शतक जड़ा था।
टेस्ट में सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों में क्रिस गेल और डेविड वॉर्नर जैसे खिलाड़ी शामिल है। क्रिकेट से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com