कॉलेज के फेयरवेल पार्टी का दिन सभी छात्रों की जिंदगी का बेहद खास और यादगार दिन होता है। इन पार्टियों में लड़कियों से लेकर लड़कों तक में काफी क्रेज दिखा जाता है।
लड़के खुद को हैंडसम और कूल दिखने के लिए क्या नहीं करते, लेकिन ये नहीं जानते कि कैसे खुद को भीड़ में भी अट्रैक्टिव दिख सकते हैं। ऐसे में हैंडसम दिखने के लिए आइए जानते हैं किन बातों का ध्यान जरूर रखना चाहिए।
आजकल लूज फिटिंग के कपड़े पहनने का ट्रेंड है, लेकिन आप फेयरवेल पार्टी में मिस्टर हैंडसम का टैग चाहते हैं, तो सही फिटिंग के कपड़े ही चुनें।
कभी-भी कपड़े पहनने से पहले आउटफिट को सही से प्रेस करना जरूर है। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं, तो आपका लुक बिगड़ सकता है।
आप फेयरवेल पर भले ही महंगे या सस्ते कपड़े पहन रहे हों, लेकिन कपड़े साफ-सुथरे होने चाहिए। ऐसा करने से मिस्टर हैंडसम का टैग जरूर पा सकते हैं।
हमेशा आउटफिट के हिसाब से ही फुटवियर का चयन करना चाहिए, जिससे आप फेयरवेल पार्टी में तारीफें बटोर सकते हैं और मिस्टर हैंडसम का टैग भी पा सकते हैं।
आप कपड़ों के साथ-साथ एक्सेसरीज जैसे कि घड़ी, बेल्ट और सनग्लासेस का भी ध्यान रखना चाहिए, जो आपके ओवरऑल लुक को अट्रैक्टिव बनाता है।
फेयरवेल पार्टी में अट्रैक्टिव दिखने के लिए आपकी बॉडी लैंग्वेज आपके पर्सनालिटी और आत्मविश्वास को दर्शाता है। साथ ही, सीधे खड़े होने का तरीका व आई कॉन्टैक्ट करें।
लाइफस्टाइल और फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@sidmalhotra)