साड़ी भारत के सबसे खूबसूरत परिधानों में से एक है। साड़ी हर उम्र की लड़की और महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। जब भी भारतीय संस्कृति की बात होती है, तो दिमाग में सबसे पहले साड़ी का ख्याल जरूर आता है।
बदलते फैशन के दौर में महिलाएं साड़ी को कई तरह से स्टाइल करती हैं। ऑफिस पार्टी हो या फिर फैमिली फंक्शन हर खास मौके पर लड़कियां साड़ी पहनने से कभी नहीं चुकती हैं।
ज्यादातर महिलाएं नाभि के नीचे साड़ी को पहनती हैं। अगर आप लो वेस्ट साड़ी ड्रेस कर रही हैं, तो आइए जानते हैं नाभि के नीचे साड़ी पहनने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
अगर आप नाभि के नीचे साड़ी पहन रही हैं, तो ध्यान रखें कि पेट पर कोई भी दाग न हो। यदि आपके पेट पर कोई ऑपरेशन का दाग है, तो साड़ी ड्रेप करते समय पल्लू पर फोकस करें।
साड़ी को ड्रेप करते समय बॉडी शेप का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर आपकी हाइट छोटी है, तो नाभि के ऊपर भी साड़ी बांध सकती है और अगर आपकी हाइट लंबी है, तो नाभि के नीचे साड़ी पहनें। ऐसा करने से आप खूबसूरत लुक पा सकती हैं।
साड़ी में परफेक्ट लुक पाने के लिए ब्लाउज पर भी ध्यान देना चाहिए। आप साड़ी के साथ कम लेंथ वाले ब्लाउज कैरी कर सकती हैं।
अगर आपकी हाइट छोटी है, तो आपको लंबी धारियों वाले प्रिंट साड़ी को पहनना चाहिए और अगर आपकी हाइट लंबी है, तो आप ब्रॉड प्रिंट की साड़ी चुनें।
अगर आप प्रीड-ड्रेप्ड साड़ी को नाभि के नीचे पहन रही हैं, तो साड़ी में ऑल्ट्रेशन भी कराना पड़ सकता है।
फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहन के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram