सस्ते लहंगे भी लगेंगे डिजाइनर, ट्राई करें ये हैक्स


By Priyam Kumari06, Dec 2024 04:47 PMjagran.com

शादी में ऐसे पहनें डिजाइनर लहंगा

शादियों की धूम हर जगह दिखाई दे रही है। शादी के सीजन में महिलाओं को सजने-सवरने का काफी शौक होता है। लड़कियों और महिलाएं हर शादी में जाने के लिए अलग-अलग आउटफिट लेने का प्लान करती हैं, लेकिन इस वजह से उनका बजट बिगड़ जाता है।

महिलाएं ये हैक्स करें ट्राई

इसी कारण महिलाएं सस्ते लहंगे खरीदने का प्लान करती हैं। लेकिन सस्ते लहंगे वैसा लुक नहीं दे पाते जैसा वह चाहती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ हैक्स लेकर आए हैं, जिन्हें ट्राई करके सस्ते लहंगे भी डिजाइनर जैसे लगेंगे।

केन-केन का करें उपयोग

आप सस्ता लहंगा खरीदती हैं, तो उस लहंगे में केन-केन नहीं लगी आती हैं। इसी कारण से वह लहंगे घेरदार लुक नहीं दे पाते। आप लहंगे में नीचे केन-केन लगवाएं। इसके बाद आपका लहंगा घेरदार लगेगा।

स्टाइलिश ब्लाउज

शादी में आप सिंपल लहंगा पहन रही हैं, तो उसके साथ हैवी ब्लाउज होना चाहिए। ब्लाउज एम्ब्रॉयडरी या मिरर वर्क का सिलवाएं। वहीं, लुक को और खास बनाना है तो सिंपल लहंगे पर ब्लाउज में बैकलेस या डीप नेक डिजाइन करवाएं।

डिफरेंट स्टाइल दुपट्टा

अगर आपका लहंगा सिंपल और हल्का है, तो इस पर हैवी दुपट्टा कैरी कर सकती हैं। इससे आपका लुक हैवी और शानदार लगेगा। आप दुपट्टे का डिफरेंट तरीके से भी कैरी कर सकती हैं।

मेकअप-हेयर स्टाइल का रखें ध्यान

आप अपने लहंगे के अनुसार ग्लैमरस मेकअप और स्टाइलिश हेयर स्टाइल का चुनाव करें। इसके अलावा, अपने हेयर स्टाइल के साथ फूल या फिर कोई एक्ससरीज का इस्तेमाल कर सकती हैं। जिससे आपका लुक और ज्यादा निखर कर आएगा।

सही एक्सेसरीज चुनें

लहंगे के साथ सही एक्सेसरीज पहनना बहुत जरूरी है। एक्सेसरीज के बिना लुक एकदम अधुरा लगता है। लुक को हैवी बनाने के लिए हैवी झुमके, नेकलेस और मांग टीका का उपयोग कर सकती हैं।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। Image Credit: Instagram (@madhuridixitnene)