क्या आप Eid पर खूबसूरत और स्टाइलिश दिखने के लिए सूट्स की तलाश कर रही हैं? तो स्टोरी में दिखाई गई पाकिस्तानी एक्ट्रेस Huma Qureshi के सूट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं।
Huma का यह प्रिंटेड फ्लोरल सूट यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। आप सूट को लॉन्ग इयररिंग्स और मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ ऑफिस में पहन कर जा सकती हैं।
आजकल एंब्रॉयडरी वेलवेट सूट काफी ट्रेंड में है। आप इफ्तार या ईद पर एक्ट्रेस के सूट को बोल्ड मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Huma पिंक कलर के हैवी शरारा सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। शॉर्ट कुर्ती और स्कर्ट प्लाजो के साथ आप मेसी बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। यह आपके लुक में चार-चांद लगा देगा।
रिश्तेदारों के सामने मॉडल लुक लेने के लिए आप एक्ट्रेस के सूट को टाइट बन हेयर स्टाइल और डार्क मेकअप के साथ स्टाइल कर सकती हैं।
Huma इस व्हाइट कलर के डिजाइनर सूट में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। साथ ही, एक्ट्रेस की सलवार का डिजाइन काफी यूनिक और क्लासी लग रहा है।
आप एक्ट्रेस के इस डिजाइनर और हैवी एंब्रॉयडरी वाले सूट को ईद पर न्यूड मेकअप और मेसी बन हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं।
ईद पर खूबसूरत दिखने के लिए आप एक्ट्रेस के इन सूट्स को जरूर ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@iamhumaq)