फैशन वर्ल्ड में मनीष मल्होत्रा एक बड़ा नाम


By Priyam Kumari11, Nov 2024 01:32 PMjagran.com

मनीष मल्होत्रा के शानदार कलेक्शन

डिजाइनर मनीष मल्होत्रा का फैशन वर्ल्ड में काफी बड़ा नाम है। उनके कपड़े पहनना मानों हर फैशन लवर का सपना होता है। हालांकि, यह एक ऐसा सपना है, जिसे हर कोई सच नहीं कर सकता क्योंकि इनके कलेक्शन्स हर किसी के बजट में नहीं आ सकते। चलिए देखते हैं मनीष मल्होत्रा के एक से बढ़कर एक डिजाइंस।

आलिया भट्ट का कातिलाना लुक

बॉलीवुड एक्ट्रेस आलिया भट्ट ने इस तस्वीर में एक डिजाइनर लहंगा कैरी किया है, जो मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन किया गया है। आलिया ने ब्लैक कलर का लहंगा पहना है, जिसमें पूरे हिस्से पर सोने की हाथ की बारीक कढ़ाई की गई है। वहीं, एक चमकदार हेवी एम्ब्रॉइडर्ड दुपट्टे के साथ वह देसी लुक में कातिल लग रही हैं।

रणवीर सिंह की शेरवानी

बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह ने एक इवेंट में बेज कलर की शेरवानी पहनी थी, जिससे आने वाले वेडिंग सीजन में लड़के टिप्स ले सकते हैं। रणवीर की शेरवानी पर जालीदार और बारीक काम किया गया है और चारों तरफ बारीक चांदी की कढ़ाई की गई है। उन्होंने इसे आइवरी फ्लेयर्ड कुर्ता और गोल्ड टिश्यू पैंट के साथ पेयर किया।

विदेश पॉप स्टार के डिजाइनर बने मनीष

बता दें कि मनीष मल्होत्रा ने अमेरिकी पॉप-स्टार और एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज के लिए भी आउटफिट डिजाइन किया, जो काफी चर्चाओं में बनी रही। अमेरिकी स्टार ने एक ऑफ-शोल्डर गाउन कस्टमाइज कराया, जिसमें 5 लाख क्रिस्टल लगाए गए थे। गाउन को कोर्सेट के साथ विंटेज स्टाइल ब्रोकेड फ्लोर लेंथ हेमलाइन वाली विक्टोरियन स्कर्ट के साथ पेयर किया गया था।

नीता अंबानी के अट्रैक्टिव ड्रेसिंग सेंस

बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी अक्सर अपने अट्रैक्टिव ड्रेसिंग सेंस को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। नीता अंबानी की पहली पसंद मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर साड़ियां हैं। इस फोटो में आप देख सकते है कि नीता ने प्लेन पिंक एम्ब्रॉडरी वाली साड़ी पहना हुआ है, जिसके साथ उन्होंने मोतियों का नेकपीस पहना है।

हसीना हुस्न की मल्लिका जाह्नवी कपूर

इस फोटो में जाह्नवी कपूर पिंक, येलो और पर्पल शेड की पेस्टल साड़ी पहने नजर आ रही हैं। साड़ी पर थ्रेड वर्क से फूलों वाली बेल बनाई गई है, जो लोगों को काफी आकर्षित कर रही है। इस साड़ी को हसीना के लिए मनीष मल्होत्रा ने डिजाइन किया है।

कैटरीना कैफ की फूशिया पिंक साड़ी

हाल ही में कैटरीना कैफ ने मनीष मल्होत्रा की फूशिया पिंक टिशू रेशम एम्ब्रायडरी साड़ी पहने नजर आईं। जिसे उन्होंने कॉरसेट स्टाइल ब्लाउज के साथ बेहद खूबसूरत लगीं।

मनीष मल्होत्रा के और आउटफिट डिजाइंस को देखने के लिए व फैशन से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ