इन 5 चीजों का गिरना माना जाता है अशुभ


By Mahak Singh09, Jan 2023 02:48 PMjagran.com

हिंदू धर्म

हिंदू धर्म में हर चीज के बारे में कोई न कोई परंपरा बताई गई है, इसी तरह हाथ से कुछ चीजें गिरने के पीछे भी शुभ या अशुभ संकेत होते हैं।

अशुभ संकेत

आइए जानते हैं किन चीजों का हाथ से गिरना अशुभ संकेत माना जाता है।

सिंदूर गिरना

शास्त्रों के अनुसार अगर सिंदूर दानी अचानक हाथ से छूट कर जमीन पर गिर जाए, तो जल्द ही कोई अशुभ समाचार मिलने वाला है।

चावल गिरना

माना जाता है कि मां लक्ष्मी को चावल अत्यंत प्रिय हैं। इसलिए हर रोज चावल गिर रहे हैं, तो इसका मतलब है कि मां लक्ष्मी आपसे नाराज हैं।

पूजा का दीपक गिरना

माना जाता है कि अगर हाथ से पूजा का दीपक या थाली गिर जाए, तो इसका मतलब है कि आपकी पूजा स्वीकार नहीं की गई।

तेल का बर्तन गिरना

शास्त्रों के अनुसार तेल से भरा बर्तन गिरने का मतलब है कि आने वाले समय में परिवार पर कोई संकट आने वाला है।

नमक गिरना

नमक का गिरना अशुभ माना जाता है, ऐसे में व्यक्ति को जीवन में कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।