सनातन धर्म में इस चतुर्थी का विशेष महत्व होता है। आइए जानते हैं कि फाल्गुन माह में चतुर्थी और इस दिन पूजा करने का मुहूर्त कब है?
विनायक चतुर्थी के दिन भक्त बप्पा के लिए व्रत रखते हैं। इस दौरान विधि-विधान गणेश भगवान की पूजा की जाती है। इस दिन व्रत रखने से गणेश की भक्तों के सारे दुखों को दूर करते हैं।
पंचांग के अनुसार, फाल्गुन माह में विनायक चतुर्थी तिथि 13 मार्च को सुबह 04 बजकर 03 मिनट से शुरु होकर 14 मार्च 2024 को रात 01 बजकर 25 मिनट तक रहेगी।
विनायक चतुर्थी के दिन सुबह 11 बजकर 19 मिनट से दोपहर 01 बजकर 52 मिनट तक पूजा करने के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा। इस दौरान पूजा करने से पूरा फल मिलेगा।
विनायक चतुर्थी के दिन बप्पा की पूजा करते समय 5 लाल गुलाब का फूल और 5 हरी दुर्वा अर्पित करना चाहिए। इससे गणेश जी प्रसन्न होने लगते हैं।
विनायक चतुर्थी पर घी का दीपक जलाना चाहिए। इस दौरान ‘ॐ बुद्धि प्रदाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करना चाहिए। इसके साथ ही भोग के रूप में मोदक चढ़ाना चाहिए।
ऐसा कहा जाता है कि विनायक चतुर्थी पर चंद्रमा को देखने से बचना चाहिए। अगर आप चंद्रमा को देखते हैं तो झूठा कलंक लग सकता है और मान-सम्मान में कमी हो सकती है।
विनायक चतुर्थी के दिन व्रत रखने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है। इसके साथ ही परिवार के सदस्य तरक्की करते हैं।
साल-भर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ