गर्मियों में त्वचा का खास ख्याल रखना पड़ता है। इस मौसम में पानी की कमी त्वचा को ड्राई बना सकती हैं।
इस मौसम में मेकअप करने के बाद भी चेहरे में वो चमक और रौनक नजर नहीं आती। ऐसे में कुछ फेस पैक आपकी मदद कर सकते हैं।
ये फेस पैक आप आसानी से घर में बना सकती हैं। हफ्ते में दो से तीन बार इसके इस्तेमाल से गर्मियों में भी बनी रहेंगी खूबसूरत।
तरबूज और पपीते में के से किसी भी एक फल का गूदा निकालें और उसमें स्किन टाइप के हिसाब से शहद या नींबू का रस मिलाएं। इसे चेहरे पर थोड़ी देर लगाकर रखें और सूखने के बाद धो लें।
अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर अप्लाई करें। इसे पूरी तरह सुखाना नहीं है, बल्कि हल्का सूखने पर ही धो लें।
एक कटोरी में हल्दी, कच्चा दूध व बेसन मिलाकर मिश्रण तैयार करें। इसे चेहरे लगाएं और हल्का सूखने के बाद हथेली में थोड़ा पानी लें और हल्के हाथों से चेहरे की स्क्रबिंग करें।
इससे त्वचा निखर उठेगी। दाग-धब्बे भी कम होने लगेंगे। इसे आप रोजाना भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इसका असर कुछ ही दिनों में नजर आ जाएगा।
गर्मी में डल स्किन की चमक बढ़ाने के लिए आइस क्यूब लें और इस पर मॉइश्चराइजर की कुछ बूंदें डालें और फिर इससे चेहरे की मसाज करें।
अगर आप भी गर्मियों में स्किन सेहतमंद रखना चाहते हैं तो ये फेस पैक जरूर इस्तेमाल करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com